कोंडागांव(विश्व परिवार) | विश्रामपुरी पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ग्राम मालगांव मेन रोड़ चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दस चक्का ट्रक, जिसका नंबर AP.29 TA-3959 है, को रोका और चेक किया. इस ट्रक में 32 बछड़े और 7 गायें, कुल 39 मवेशी पाए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये है |
गिरफ्तार आरोपियों में से एक मोहम्मद इस्माईल, पिता अलीखान, उम्र 40 वर्ष, जाति मुसलमान, निवासी 3-23 मेड़िपल्ली कलन, के. व्ही. रंगारेडी थाना मन्नेगुड़ा, जिला विखाराबाद, तेलंगाना का रहने वाला है. दूसरा आरोपी पथी बन्दैया, पिता पथी लक्ष्मैया, उम्र 50 वर्ष, जाति यादव, निवासी 2-100 मेड़िपल्ली कलन, मेड़िपल्ली पुदुर मण्डल, के. व्ही. रंगारेडी थाना मन्नेगुड़ा, जिला विखाराबाद, तेलंगाना का रहने वाला है |
पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों और वाहन को जप्त कर लिया और आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी, ओमकार कुर्रे, निवासी पाईकभाटा, थाना नगरी, जिला धमतरी, मौके से फरार हो गया |
आरोपियों के कृत्य के कारण विश्रामपुरी थाना में अपराध क्रमांक 41/2024 के तहत छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, प.कु.प. अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), 3(5) बी.एन.एस का मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी ओमकार कुर्रे की तलाश में पुलिस पार्टी घटना के तुरंत बाद रवाना हुई है. गिरफ्तार आरोपियों को 19 जुलाई 2024 को जेल भेजा गया है. पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है |