Home बलरामपुर बलरामपुर जिले में 2 अति उच्च दाब पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत …सीएम साय...

बलरामपुर जिले में 2 अति उच्च दाब पाॅवर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत …सीएम साय के निर्देश पर पारेषण क्षमता में विकास का अभियान – आर.के.शुक्ला

26
0

रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में विद्युत विकास का लाभ उपभोक्ताओं को शीघ्रता से प्रदान करने के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार उपकेन्द्रों के उन्नयन व क्रियाशील करने का अभियान छेड़ दिया गया है ,जिसके तहत 14 सितंबर को बलरामपुर जिले में लगभग 10 करोड़ की लागत से 2 अति उच्च दाब उपकेंद्रों में 40-40 एमवीए पाॅवर टांसफार्मर ऊर्जीकृत किये गए। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक ने आज बलरामपुर जिले में पहुंच कर राजपुर तथा बलरामपुर में पाॅवर ट्रांसफार्ममरों को ऊर्जीकृत किया । पहले वे राजपुर पहुंचे ,जहां 132/33केवी क्षमता के उपकेंद्र में 40 एमवीए क्षमता के पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया। इससे राजपुर,कुसमी, शंकरगढ़,बारियों, झिंगो,हस्ता,आदि 336गांवों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता बढ़ेगी। इस कार्य की लागत 4करोड़ 6 लाख रुपये है । इसके पश्चात शुक्ला विभागीय अधिकारीगण के साथ बलरामपुर के 132/33 केवी क्षमता अति उच्चदाब उपकेंद्र बलरामपुर पहुंचे, जहां 40 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया । इस कार्य की लागत 4 करोड़ 98 लाख रुपए है। इसके ऊर्जीकृत होने से 240 गाँवों की विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा।लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी । इससे कृषि,उद्योग-धंधे तथा सामाजिक विकास के सूचकांकों में भी सुधार होगा। बलरामपुर जिले के विकास को गति मिलेगी वहीं प्रदेश स्तरीय पाॅवर ग्रिड को मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर मुख्यअभियंतागण के.घाटे, शिरीष सैलट,अधीक्षण अभियंतागण सी. एम. बाजपेयी, पी.एस.नेताम, राजेन्द्र मिश्रा, डी.एस.पटेल,कार्यपालन अभियंतागण पीके अग्रवाल, एससी भगत, जीआर जायसवाल, रंजना खलखो,आई के साय, ललित भगत, बीसी टोप्पो आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here