Home राजनीति 2024 को लेकर क्या है अमित शाह का इंटरनल सर्वे? ये मिला...

2024 को लेकर क्या है अमित शाह का इंटरनल सर्वे? ये मिला जवाब

92
0

(विश्व परिवार)-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (WITT) के सत्ता सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़े कई अहम सवालों का जवाब दिया. इसके अलावा वन नेशन वन इलेक्शन, यूनिफॉर्म सिविल कोड के साथ-साथ नक्सलवाद और आईपीसी की जगह बनाए गए नए कानूनों के प्रभाव के लेकर भी जवाब दिया.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनका सर्वे क्या कह रहा के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई सर्वे की जरूरत नहीं है. मोदी जी ने कहा है कि 400 पार तो हम निश्चित रूप से 400 पार करेंगे. इसमें किसी को कन्फ्यूजन रखने की जरूरत नहीं है. इस देश की 130 करोड़ जनता पहली बार गौरव से गुलामी की निशानी के बाहर हो रही है. पहली बार हीन भाव से मुक्त हो रही है.

उन्होंने आगे कहा, देश की नई संसद बनाकर पवित्र संगोल को वहां स्थापित करके गौरव के साथ नए भारत की शुरुआत कर रहा है. अब राजपथ कर्तव्य पथ में बदल गया है. देश की अर्थव्यवस्था 11 नंबर से पांचवें नंबर पर आ गई है और मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में हम दुनिया के तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होंगे. मोदी जी ने देश को सुरक्षित किया है. पहली बार चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर किसी देश को जाने का सम्मान मिला है तो वो भारत है.

‘2047 में भारत माता विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित होंगी’

देश का प्रधानमंत्री ने दुनिया के मंच पर राष्ट्रभाषा में बात रखें ऐसा दिन अगर किसी ने दिखाया है तो नरेंद्र मोदी जी ने दिखाया है. मैं बड़े विश्वास के साथ देश की जनता को कहना चाहता हूं, मोदी जी को तीसरी बार सत्ता दे दीजिए, 2047 में जब आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी तब भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे होगा और भारत माता विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित होंगी.

जनता से की बड़ी अपील

उन्होंने कहा, मैं देश की जनता से अपील करता हूं कि फिर से भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद वाली पार्टी को मत चुनिए जो देश का भला नहीं चाहती है. आप उस पार्टी को चुनिए जो देश का भला चाहती है दल का नहीं. उस पार्टी को चुनिए जहां पर बूथ का कार्यकर्ता देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. उस पार्टी को चुनिए जिसमें गरीब चाय बेचने वाले का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. मेंडेट दीजिए तो छोटा-मोटा मत दीजिए, मोदी जी ने बहुत काम किया है. 400 का मांग किया है तो आप 400 पार करा दीजिए.

हमारा तो शुरू से एजेंडा था अनुच्छेद 370 को हटाना: शाह

वहीं, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और यूसीसी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, बीजेपी की जब से स्थापना हुई तब से हम कहते थे कि 370 हटाएंगे, समान कानून लगाएंगे, तीन तलाक खत्म करेंगे और अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे. संविधान सभा में जवाहर लाल नेहरू थे, सरदार पटेल थे, मौलाना आजाद थे, केएम मुंशी थे, उन सभी ने यूसीसी की बात को रखा था. पता नहीं कांग्रेस को क्या हो गया है, कम से कम अपने नाना की बात तो याद रखो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here