(विश्व परिवार)- भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास की रफ्तार को लेकर दुनिया भर की रेटिंग एजेंसियां पॉजिटिव नजर आ रही हैं। 4 मार्च को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय इकोनॉमी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कहा था कि वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
मूडीज ने माना था कि भारत उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मूडीज के बाद अब रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (Crisil) ने भी अनुमान जताया है कि अगले वित्त वर्ष में भारत की विकास दर, यानी जीडीपी (GDP) की वृद्धि दर 6.8 फीसदी रह सकती है। साथ ही क्रिसिल ने बुधवार को यह भी कहा कि साल 2031 तक भारत उच्च-मध्यम आय वाला देश बन जाएगा और देश की अर्थव्यवस्था भी दोगुना होकर सात लाख करोड़ डॉलर यानी 7 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।