Home राजनीति ’23 सालों में एक दिन छुट्टी नहीं ली’ PM मोदी को लेकर...

’23 सालों में एक दिन छुट्टी नहीं ली’ PM मोदी को लेकर अमित शाह का बड़ा दावा, राहुल गांधी के कश्मीर वाले बयान पर बरस पड़े गृह मंत्री

47
0
  • कर्नाटक में भी सभी 28 लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी: अमित शाह
  • अमित शाह ने कहा-एनडीए और आईएनडीआई की कोई तुलना नहीं

बेंगलुरु (विश्व परिवार) लोकसभा चुनाव में 370 सीटों में जीत हासिल का संकल्प लेकर भाजपा देशभर में जोरों-शोरों से चुनावी रैली कर रही है। गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया।

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, “संसद में राहुल बाबा (राहुल गांधी) कहते थे, जम्मू कश्मीर से धारा-370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएंगी। 5 अगस्त, 2019 को मोदी जी ने धारा-370 हटा दिया। राहुल बाबा, ये मोदी सरकार है, खून की नदियां छोड़ो किसी को कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।”

पीएम मोदी ने 23 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली: अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा,”23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने वाला पूरी दुनिया में एक ही व्यक्ति है, जिसने एक भी छुट्टी लिए बिना भारत की जनता की सेवा की है। तो वहीं दूसरी ओर राहुल बाबा हैं, जो गर्मी आते ही विदेश चले जाते हैं और पूरी कांग्रेस 6 महीने इन्हें ढूंढती रह जाती है।”

अमित  शाह ने कहा कि मोदी शायद दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जो 23 साल तक सीएम और पीएम रहे और उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली।

भ्रष्टाचार का यह ‘घमंडिया’ गठबंधन है: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि  एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में काम किया; 23 साल में विपक्ष मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार का 25 पैसे का भी आरोप नहीं लगा सका। 23 वर्षों से मोदी ने पारदर्शिता के साथ देश में एक मिसाल कायम की है। दूसरी तरफ, भ्रष्टाचार का यह ‘घमंडिया’ गठबंधन है।”

‘कर्नाटक में भी सभी 28 लोकसभा सीटें जीतेगी बीजेपी’

अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग और विपक्षी आई.एन.डी.आई गठबंधन के बीच कोई मुकाबला नहीं है।  विपक्षी गठबंधन को ‘परिवारवादियों’ (वंशवादियों) और ‘भ्रष्टाचारियों’ (भ्रष्ट व्यक्तियों) का गठबंधन कहा जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भाजपा कर्नाटक में भी सभी 28 लोकसभा सीटें जीतेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here