Home नई दिल्ली महाराष्ट्र में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 23 नाम

महाराष्ट्र में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 23 नाम

52
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)। कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उम्मीदवारों की ताजा सूची के साथ ही कांग्रेस पार्टी अब तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। ताजा सूची में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दक्षिण नागपुर से गिरीश कृष्णराव पांडव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है और शनिवार को अंतिम बैठक होनी है। अब तक घटक दलों ने कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और उद्धव सेना के लिए 90-90 सीटों का फॉर्मूला तय किया है।
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सीईसी की बैठक के बाद शुक्रवार को कहा था कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) एकजुट है और सीट के तालमेल को शनिवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहली सूची में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टिवार और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी उम्मीदवार लिस्ट जारी, 23 और सीटों  पर नाम फाइनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here