छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन कचनेर क्षेत्र अंतर्गत कार्यकारिणी के चुनाव के लिए रविवार को हुए चुनाव में समन्वय पैनल के सभी 25 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।
विजयी उम्मीदवार हैं: जितेन्द्र पाटनी, अशोक अजमेरा, नितिन गंगवाल, हेमंत बाकलीवाल, मनोज साहूजी, अशोक ठोले, जयकुमार बाकलीवाल, नीलेश काला, अमित बाकलीवाल, मुकेश कासलीवाल, सुनील पाटनी, आनंद पहाड़े, मनोज बडजाते, रवींद्र पहाड़े, जयेश काला, संजय पहाड़े, पंकज पांडे, बिपिन कासलीवाल, राजकुमार पांडे, पंकज गोधा, विजय पांडे, संजय लोहाड़े, शांतिलाल पहाड़े, विशाल बड़जाटे, दिगंबर क्षीरसागर शामिल हैं। इस दौरान सभी विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन सुरेश कुमार कासलीवाल, वाइस चेयरमैन संजय कासलीवाल, मैनेजिंग ट्रस्टी भरत कुमार थोले, ट्रस्टी डी. यू जैन, महेंद्र काले, सुभाष चंद बोहरा, ललित पाटनी, रवींद्र साहूजी, एम. आर। बड़जाटे, प्रमोद कुमार कासलीवाल एवं अन्य उपस्थित थे।