Home दुर्ग 2580 वर्ष पूर्व स्थापित प्रभु महावीर का जिन शासन स्थापना दिवस का...

2580 वर्ष पूर्व स्थापित प्रभु महावीर का जिन शासन स्थापना दिवस का आयोजन

23
0
  • साधु साध्वी समुदाय के सानिध्य में नवकार भवन दुर्ग में होगा कार्यक्रम

दुर्ग(विश्व परिवार)– पूरे भारतवर्ष ही नहीं देश विदेश में में रविवार 19 में 2024 वैशाख शुक्ल ग्यारस को जिन शासन स्थापना दिवस चतुरविद संघ की उपस्थिति में मनाया जा रहा है

2580 वर्ष पूर्व प्रभु महावीर के द्वारा स्थापित जिन शासन की आराधना और प्रभाव ना पूरे उत्साह के साथ दुर्ग नगर में मनाया जा रहा है इस अवसर के जैन गुरु भगवंतो का सानिध्य प्राप्त होगा जिनमें संत ऋषभ सागर जी महाराज साध्वी विजय श्रीजी साध्वी प्रियदर्शना श्री जी साध्वी संघमित्रा श्रीजी प्रमुख है जैन समाज के लोगों की विशेष उपस्थिति में या आयोजन प्रातः 8:00 बजे जैनम हाइट से शोभा यात्रा जैन ध्वज लहराते हुए भगवान महावीर के जयकारों के साथ नवकार भवन पहुंचेगी जहां संत और साध्वी समुदाय की विशेष उपस्थिति में प्रातः 8:45 बजे से जिन शासन की अनुमोदना का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो 10:30 बजे तक चलेगा गुरु भगवंतो एवं साध्वी समुदाय के वक्तव्य के साथ शिविर में अर्जित ज्ञानो की शपथ दिलाई जाएगी

श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट ने इस अवसर पर पुरुष वर्ग सफेद परिधान तथा महिला वर्ग केसरिया साड़ी पहन कर आने का आह्वान किया गया है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here