Home धर्म आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महराज का 30 वाँ दीक्षा दिवस...

आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महराज का 30 वाँ दीक्षा दिवस समारोह समपन्न

60
0

झाँसी(विश्व परिवार)। बुधवार को राष्ट्र संत भारत गोरव आचार्य श्री 108 पुलक सागर जी महराज के 30 वाँ दीक्षा दिवस समारोह बुन्देलखण्ड की नगरी झाँसी (उ.प्र.) में बडी ही धूम-धाम से मनाया गया जिसके अर्न्तगत पुलकजन चेतना मंच एवं जैन महिला जाग्रती मंच सि.ला साखा झाँसी द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम के अर्न्तगत प्राताः 08 बजे से दिगम्बर जैर मन्दिर कटरा में पुलक जन चेतना मंच के जौन के 1 एवं 2 के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन (ठेकेदार) ने श्री जी का अभिषेक / शान्ति धारा की एवं सामूहिक आचार्य पुलक सिंधू विधान किया गया।
दोपहर 2 बजे से गौशाला पहुंचकर गायों को चारा, गुण, खरी, आदि खिलाकर पुण्य लाभ लिया। एवं घायल पडी एक गाय को महामंत्र णमोकारमंत्र सुनाया, एवं 130 बच्चो सहित 200 असहाय व्यक्तियो को बिस्किट, चोकलेट, पोप-कोन, मिठाईया आदि का वितरण कियागया।


जैन महिला जाग्रती मंच सि०ला० शाखा झाँसी द्वारा दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार, झाँसी में जनजन के प्यारे युवाओ के प्रेरणा दायक, जैन धर्म को उचाईयो पर ले जाने वाले विश्व मे एक मात्र गजरथ मन्दिर जिनशरणम तीथक्षेत्र बनवाने वाले गुरूवर श्री 108 पुलक सागर जी महराज की 30 दीपो द्वारा भव्य आरती की गई। कार्यक्रम में पुलाक जन चेतना मंच जोन 1/2 के अध्यक्ष विनोद जैन (ठेकेदार), सि.ला. शाखा के महामंत्री सुभाष जैन, आशोक जैन रत्नशैल, अनुराग जैन, अबि जैन, जैन महिला जाग्रती मंच की संरक्षिका श्रीमति रीता जैन मुख्य संयोजिका श्रीमति सविता जैन, अध्यक्षया श्रीमति अन्जू जैन महामंत्री शशिप्रभा जैन कोषाध्क्षया, श्रीमति शर्मिला जैन, श्री मति संगीता जैन, श्रीमति मीनारानी जैन, श्रीमति सीमा जैन, श्रीमति मीना जैन, श्रीमति काँन्ता जैन, श्रीमति स्नेहलता जैन, श्रीमति मीनाबडजात्या, आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति अन्जु जैन व आभार जौन के अध्यक्ष विनोद जैन (ठेकेदार) ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here