Home राजिम   चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में हुए उपनयन संस्कार में नयापारा राजिम से 35 बच्चे हुए शामिल

चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में हुए उपनयन संस्कार में नयापारा राजिम से 35 बच्चे हुए शामिल

50
0

नवापारा राजिम(विश्व परिवार) आचार्य विद्यासागर महाराज के आज्ञा अनुवर्ती श्री आगम सागर जी महाराज एवं पुनीत सागर महाराज जी के तत्वावधान में 11.7.2024 दिन शुक्रवार को पूरे भारतवर्ष से 8 से 22 साल के जैन बच्चों का उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ में रखा गया था जिसमें भारतवर्ष से बहुत से स्थान से लगभग 2000 बच्चे शामिल हुए, इसमें अपने नयापारा राजिम से लगभग 35 बच्चे शामिल हुए । नगर के बच्चों को श्री महावीर दिगंबर जैन पाठशाला की शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ भेजा गया और वहां मुनि संघ द्वारा इन बच्चों का उपनयन संस्कार किया गया । चंद्रगिरी तीर्थ में संपन्न हुए उपनयन संस्कार में नवापारा के दिगंबर जैन समाज के आरव जैन,अनय जैन,आहान जैन आनवी जैन अवनि गंगवाल,हितांशी जैन ,आनाया जैन,आद्या जैन ,श्रुत जैन,अग्रिम जैन ,तनिष्क जैन ,आद्विक जैन,अक्षत जैन,सिद्धम जैन ,आर्य जैन श्री जैन,आर्ष जैन,आर्जव जैन,संस्कार जैन ,आगम जैन ,आरुष जैन अरहम जैन ,अनय जैन,इशिका जैन,आन्या जैन,अंशिका जैन,अतिशय जैन आज्ञा जैन,अयांश‌ जैन,आयुष जैन,आयुषी जैन ,अनुभव जैन आदि। उपनयन संस्कार से वापसी के उपरांत समाज के द्वारा गाजे बाजे के साथ सभी बच्चों का सम्मान एवं अभिनंदन किया गया एवं बच्चों को शोभायात्रा निकालकर उपनयन संस्कार के पश्चात मंदिर जी का प्रथम दर्शन कराया गया। उपनयन संस्कार कार्यक्रम की सराहना सभी सामाजिक जनों के द्वारा की गई । इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में होते रहना चाहिए ।बच्चों को संस्कारित करना अपने धर्म के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है ।महावीर पाठशाला से श्रीमती अंजलि पहाड़ियां एवं मोनिका गंगवाल ने मुख्य भूमिका निभाई । दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष किशोर सिंघई , सचिव अखिलेश जैन ,पाठशाला संयोजक सुरीत जैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here