Home रायपुर 4 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए लोगों को किया...

4 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक, बेटियों के साथ बाइक रैली में शामिल हुए कलेक्टर

55
0

आरंग(विश्व परिवार)स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर पूरे रायपुर जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरंग ने एक बार फिर मतदाता जागरूकता का बड़ा संदेश दिया है. आरंग में 4 किलोमीटर तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया|

इस आयोजन में रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह सहित कई अधिकारी रायपुर से बाइक रैली के माध्यम से मंदिर हसौद, लखौली, रसनी होते हुए आरंग पहुंचे. खास बात यह रही कि इस रैली में कलेक्टर गौरव सिंह की दोनों बेटियां भी उनकी साथ रही |

आरंग के रसनी टोल प्लाजा के पास सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार रायपुर से रैली के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही रैली आरंग पहुंची वैसे ही मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने ताली बजाकर सभी का स्वागत किया. इस दौरान सभी ने मतदान जागरूकता के नारे भी लगाए |

रैली में लोकसभा पर्यवेक्षक आस्थानंद पाठक, रणविजय, संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी निलेश क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एडीएम देवेंद्र पटेल भी शामिल हुए |

इस दौरान रायपुर कलेक्टर और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गौरव कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया. वहीं पर्यवेक्षक आस्थानंद पाठक ने मतदान की शपथ दिलाई. इसके बाद अधिकारियों ने मतदान जागरूकता का संदेश देने वाले गुब्बारों को आसमान में छोड़ा. अधिकारियों ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम के बाद कलेक्टर सहित सभी पदाधिकारी बाइक रैली के माध्यम से अभनपुर के लिए रवाना हो गए |

आरंग में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक निर्वाचन अधिकारी और आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला, जनपद पंचायत सीईओ कुमार सिंह लहरे, नगर पालिका सीएमओ केके पटेल, महिला और बाल विकास अधिकारी ऋषि बंजारे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी अनंत, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी घृतलहरे सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here