रायपुर (विश्व परिवार)। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), विद्युत मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 2024 को ‘लाईनमेन दिवस’ के चौथे संस्करण के उत्सव का आयोजन किया गया, यह दिन अथक समर्पण और सेवा को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारी देश भर में बिजली वितरण की रीढ़ हैं। इस उत्सव के चौथे संस्करण की थीम ‘सेवा, सुरक्षा, स्वाभिमान’ है, जो देश भर में लाइनमैन की निस्वार्थ सेवा को स्वीकार करती है । सीईए का लक्ष्य सभी राज्य और निजी ट्रांसमिशन और वितरण कंपनियों के लिए देश भर में एक राष्ट्रव्यापी परंपरा के रूप में ‘लाइनमैन दिवस’ के रूप में एक समर्पित दिन का उत्सव स्थापित करना है। यह दिन उन समर्पित लाइनमैन और ग्राउंड मेंटेनेंस कर्मचारी को सम्मानित करने का दिन है जो बिजली आपूर्ति चालू रखने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। विश्व लाइनमैन दिवस के अवसर पर आज रायपुर ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस संभाग के समस्त लाइन कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा उनकी सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया एवं उन्हें सुरक्षा संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु पुनः स्मरण कराया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यपालक निर्देशक श्री संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री ए क गौहरा, अधीक्षण अभियंता श्री अशोक खंडेलवाल, कार्यपालन अभियंता श्री शशांक श्रीवास्तव एवं समस्त लाइनमैन उपस्थित रहे । विश्व परिवार, सभी लाइनमैन श्रमिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनकी सेवाओं के लिए तहे दिल से आभारी है एवं सभी श्रमिकों से किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का विनम्र आग्रह करता है ।