जगरगुंडा(विश्व परिवार) | जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. इन चारों नक्सलियों पर टेकलगुड़ा में 23 जून को सीआरपीएफ की वाहन को आईईडी बम से उड़ाने के आरोप हैं.आपको बता दें कि इस वारदात में कोबरा बटालियन के 201 वाहिनी के दो जवान शहीद हो गए थे
पुलिस अफसरों ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प टेकलगुड़ा से एसएस हॉकिप्स, द्वितीय कमान अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, कृष्ण कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ का बल और विक्रम ठाकुर, सहायक कमाण्डेंट के हमराह 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तिम्मापुरम और आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए. इस दौरान तिम्मापुरम गांव के पास सादे वेशभूषा धारण किए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता हुए देखकर भागने और छिपने लगे. इस दौरान घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया |
मिलिशिया सदस्य के रूप हुई चारों को पहचान
ये हथियार हुए बरामद
पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से बीजीएल सेल, कोर्डेक्स वायर 2 मीटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य, वेट्टी लखमा पिता जोगा के थैले से जिलेटिन रॉड 3 नग, डेटोनेटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य, 2. कुजाम मंगडू पिता जोगा से 1 पीला रंग के प्लास्टिक बैग में टॉप टाइगर बम 3 नग, टिकली फटाका 2 नग, 2 नग माचिस, नक्सल साहित्य एवं 4. मड़कम जोगा पिता आयतु से एक नीला रंग के पॉलिथिन में 4 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला 3 मीटर बारूद, 150 ग्राम पेंसिल सेल बरामद किया गया |