Home रायपुर ट्रैफिक वार्डन के रूप में काम करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के...

ट्रैफिक वार्डन के रूप में काम करने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राएं रेड क्रॉस सोसायटी से जुडे़ंः डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर

25
0

 

ट्रैफिक वार्डन के रूप में 100 घण्टे कार्य करने वाले छात्र-छात्ताओं का रेड क्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्यता शुल्क 1000 रूपये एसएसपी रायपुर पुलिस डॉ. लाल उमेद सिंह वहन करेंगे

हमनें यातायात सुधार की शुरुआत करते हुए सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर में हेलमेट-सीट बेल्ट अनिवार्य किया है: डॉ गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर रायपुर

रायपुर (विश्व परिवार)। भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन किया गया जिसके तहत यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल, कालेज, शैक्षणिक संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में जाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु जागरूकत किया गया। सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये जागरूकता मुहिम में सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले एनजीओ, निजी संस्थान, स्कूली छात्र/छात्राए, यातायात पुलिस के अधिकारी एवं स्टाफ के सम्मान हेतु आज दिनांक को सम्मान समारोह का आयोजन कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में दोपहर 12.00 बजे कलेक्टर रायपुर श्री गौरव कुमार सिंह की मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर डॉ प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री गुरजीत सिंह एवं श्री सतीश कुमार ठाकुर द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदाय कर किया गया।

स्वागत उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ प्रशांत शुक्ला द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विगत 01 माह तक यातायात जागरूकता हेतु किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा माह 2025 का शुभारंभ रिंग रोड नम्बर-01 में हेलमेट रैली निकालकर किया गया। इस दौरान कार रैली, सीट बेल्ट जागरूकता रैली, यातायात रथ (ई-रिक्शा) का शहर में भ्रमण कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कराया, व्यवसायिक वाहन चालकों का प्रशिक्षण, चौक चौराहों में यातायात नियमों से संबंधित बैरन पोस्टर एवं पांपलेट वितरण, नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण, यात्री वाहनों एवं स्कूली बसों में बैनर एवं स्टीकर लगाया, चौक चौराहों में आईटीएमएस के पीए. सिस्टम से अनाउंस कर प्रचार प्रसार, शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात चौपाल लगाना एवं चौक चौराहों में पोस्टर बैनर के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए 513 कार्यक्रमों में 05 लाख से भी अधिक लोगों तक अपने बातो को पहुचाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पहले यातायात सप्ताह का आयोजन किया जाता है अब वह माह में बदल गया है लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिसमें लोगों की अकाल मृत्यु दिनोदिन हो रही है इसे देखते हुए लग रहा है कि सड़क सुरक्षा साल मनाना पड़ेगा। दुर्घटना जो समस्या है वह अत्यंत गंभीर है क्योंकि पुरी दुनिया में जनसंख्या में भारत दूसरे स्थान पर है परंतु सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में प्रथम नंबर पर है। विगत वर्ष भारत देश में लगभग 5 लाख दुर्घटनाओं में 163000 लोगों की मृत्यु एवं 446000 लोग घायल हुए। साल 2023 में रायपुर जिले में 507 लोगों की मौत हुई थी तथा साल 2024 में मौतों की संख्या 594 हो गयी जो मरने वालों की संख्या में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो गंभीर चिंतन का विषय है, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन महत्वपूर्ण है, जिसे हम सबको बचाना है। सड़क दुर्घटना के 04 प्रमुख कारण है ओव्हर स्पीडिंग, डंकन ड्राइव, सीट बेल्ट एवं हेलमेट। इन चार नियमों का भी थोड़ा सा पालन कर लिया जाय तो हम मानव मृत्यु को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। सड़क पर निकलते है तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हमें अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन किया जाए तभी दुर्घटनाओं में कमीं लाया जा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यह घोषणा की गयी कि जो भी छात्र ट्रैफिक वार्डन के रूप में यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने हेतु साथ में 100 घंटे कार्य करेंगे उन्हे रेड क्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्यता हेतु आवश्यक 1000 रूपये रायपुर उनके (एसएसपी) द्वारा वहन किया जाएगा।

इस दौरान कलेक्टर रायपुर श्री गौरव सिंह द्वारा अपने उद्बबोधन में कहा कि केवल ट्रैफिक पुलिस को देख कर नियमों का पालन नही करना अपितु स्वयं निर्णय लेकर यह ठान लेना कि अब मै कभी यातायात नियमों का उल्लंघन नही करूंगा और अपने परिवार के लोगों को भी नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करूंगा तभी हम एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित कर सकते है। यातायात पुलिस अपने स्तर पर नियमों का पालन कराने का हर संभव प्रयास कर रहा है किन्तु वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के प्रति गंभीर नही होने के कारण अकारण सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां रहे है। दूसरे के बदलने से पहले हमे स्वयं बदलना है। हमनें कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले सभी लोगों के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य किया है, आप सभी लोग अपने परिवार में ऐसा ही संकल्प लेकर सुरक्षित रह सकते है और धीरे-धीरे पूरे समाज को सुधार सकते है। हम सबको मिलजुलकर इस दिशा में काम करना होगा। उपस्थित एनजीओ, यातायात पुलिस एवं छात्र/छात्राओं, शिक्षकों को कहा कि आप लोग जो काम कर रहे है वह लोगों के जान बचाने का कार्य है, इससे बड़ा कोई कार्य नही हो सकता। आपका यह प्रयास साल भर चलता रहे तो निश्चित ही सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या को कम करने में सफल होंगे। कलेक्टर गौरव सिंह द्वारा यातायात के अधिकारियों से कहा कि जो भी छात्र ट्रैफिक वार्डन के रूप में एक माह तक सेवा देगा उन्हें रेडक्रास सोसायटी से जोड़े तथा उन्हें प्रमाण-पत्र दिलवाये, जो की भविष्य में विदेश में पढ़ाई एवं नौकरी करने के लिए उनके काम आयेगा ।

इसके पश्चात सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कर सराहनीय योगदान देने एनजीओ- यंग इडियन, वक्ता मंच, सुरक्षित भवः फाउण्डेशन, नेहरू युवा केन्द्र, लक्ष्य फाउण्डेशन, स्पर्श वेलफेयर सोसायटी, स्टे फिट विथ मी ग्रुप, पुलिस बाल मित्र, कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा महाविद्यालय, प्राचार्य रायपुर कान्वेंट स्कूल गुढ़ियारी, एस.के. फायनेंस, प्रत्युषा फाउण्डेसन, नया सबेरा फाउण्डेसन, गुरूकुल महिला महाविद्यालय, ट्राफिक वार्डन के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात जनजागरूकता कार्य में प्रभावी कार्य करने वालेयातायात प्रशिक्षक सउनि. टीके लाल भोई, सहायक आरक्षक सहदेव वर्मा, निरीक्षक भुनेश्वर कुमार साहू, सउनि. उदल राम साहू, प्रआर. कृपा शंकर सरोज, महिला आरक्षक श्रीमती सारिका देवांगन एवं आरक्षक पंकज साहू को सम्मनित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान माह जनवरी 2025 में घटित सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराकर घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) श्री बबलु कुमार, गोगांव गुढ़ियारी, श्री दिनेश कुमार, आमासिवनी रायपुर, श्री रविकांत वर्मा, तिल्दा नेवरा एवं श्री खिलेन्द्र कुमार गिलहरे, ग्राम कुर्रा गोबरा नवारापा को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ततपश्चात उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरजीत सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, एनजीओ, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया के सभी साथीगणों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थित प्रदाय करने के लिए आभार प्रदर्शित कर धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here