Home सक्ती स्पोकन इंग्लिश का 5 दिवसीय प्रशिक्षण पोरथा में आरंभ

स्पोकन इंग्लिश का 5 दिवसीय प्रशिक्षण पोरथा में आरंभ

34
0

सक्ती(विश्व परिवार)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर तथा राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार विकासखंड सक्ती के 50 प्राथमिक शालाओं के अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों का स्पोकन इंग्लिश अंतर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण 18 से 22 जुलाई तक सामुदायिक भवन पोरथा में शुरू किया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में शैलेश देवांगन हुलेश साहू कृष्णा साहू अशोक राठौड़ के द्वारा सभी शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से तथा अलग-अलग प्रविधियां के द्वारा लगातार प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य बच्चों में अंग्रेजी भाषा के प्रति पैदा हो रहे डर को दूर करना तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी बोलने में दक्ष करना है। पूरे प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को हिंदी में बात करने की अनुमति नहीं होगी, किसी भी प्रकार के विचार तथा प्रश्न को अंग्रेजी में ही पूछ कर व्यक्त किया जा सकेगा। प्रशिक्षण का संचालन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती के द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण अवधि में बीईओ केपी राठौर राठौर के द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों का सघन निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की शासकीय शालाओं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन तो किया जाता था परंतु स्पोकन इंग्लिश पर इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रशिक्षार्थियों के उत्साह तथा लगन को देखते हुए उम्मीद है कि आगामी दिवसों में सक्ती विकासखंड की शालाओं में अंग्रेजी विषय की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का यह तीसरा चरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here