रायपुर (विश्व परिवार)। श्री विनय मित्र मंडल द्वारा संचालित जयपुर पैर के स्थाई वर्क शॉप में स्व.श्री प्रेमराज जी वैद की पुण्यस्मृति में जयचंद उमेदचंद वैद परिवार की सौजन्यता से 5 दिव्यागों को निःशुल्क जयपुर पैर प्रदान किए गए ट्रक दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुके मेखला राजनांदगांव के 17 वर्षीय जतिन साहू, 50 वर्षीय दुर्ग निवासी रामजी यादव,40 वर्षीय सुपेला भिलाई के रमेश यादव,30 वर्षीय चरौदा के बहिलोचन महानंद एवं 43 वर्षीय नीरज वर्मा बेमेतरा शामिल थे।समारोह में वैद परिवार के नवरत्ना वैदश्रीमती मंजू वैद कमल वैद एवं खेमराज बैद उपस्थित थे।