नई दिल्ली(विश्व परिवार) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई विकास परियोजनाओ का उद्घाटन किया है. मॉरीशस और भारत के रिश्तों का इतिहास दशकों पुराना है. मॉरीशस की आधी आबादी हिंदू है ऐसे में मॉरीशस भारतीय संस्कृति के लिहाज से भी खास है. दोनों नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए से मॉरीशस के अगालेगा द्वीप में छह सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ-साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन किया. इसी महीने 12 फरवरी को दोनों नेताओं ने मॉरीशस में UPI और रुपे कार्ड भी लॉन्च किया था. परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ दोनों ही नेताओं ने मॉरीशस और भारत के रिश्ते भविष्य में और मजबूत करने की बात कही है.
“मॉरीशस के लोगों का सपना पूरा हुआ”
उद्घाटन के बाद के मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने कहा, “अगालेगा में नई हवाई पट्टी और जेट्टी सुविधाएं तैयार होने से मॉरीशस के नागरिकों का एक और सपना पूरा हुआ है.” उन्होंने इस मौके पर इन विकास कार्यों को पूरा करने में भारत के योगदान की सराहना की, साथ ही मॉरीशस की सरकार और वहां के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया. मॉरीशस भारत के फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो से लगभग 250 उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं को निर्यात कर रहा है. बता दें मॉरीशस ‘जन औषधि योजना’ को अपनाने वाला पहला विदेशी देश बना है. इससे मॉरीशस के लोगों को कम दामों में अच्छी दवाई मिल रही है और दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ने के लिए गति भी मिल रही है.
मॉरीशस में भारत की विकास परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में मॉरीशस के लोगों के लिए किए गए कामों के बारे में बताया कि मॉरीशस के लोगों के लिए हमारा का मुख्य उद्देश्य सकारात्मक बदलाव है. पिछले 10 सालों में भारत ने मॉरीशस के लोगों को एक हजार मिलियन अमेरिकी डॉलर के क्रेडिट के साथ-साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद प्रदान की है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत मॉरीशस में मेट्रो रेल लाइनों, सामाजिक आवास, सामुदायिक विकास परियोजनाओं, ENT हॉस्पिटल, सिविल सर्विस कॉलेज और खेल मैदानों का निर्माण कर रहा है.
क्या बोले PM मोदी?
हवाई पट्टी और सेंट जेम्स जेट्टी का उद्घाटन करने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी पर जोर दिया. PM मोदी ने कहा भारत द्वारा दिया गया विकासात्मक योगदान मॉरीशस की प्राथमिकताओं पर आधारित हैं, चाहे वह ईईजेड की सुरक्षा हो या स्वास्थ्य सुरक्षा. PM ने आगे कहा, भारत ने हमेशा मॉरीशस की जरूरतों का सम्मान किया है और जरुरत के समय मॉरीशस का साथ दिया है. उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि भारत और मॉरीशस के संबंध आने वाले समय में और नई ऊंचाइयों तक जाएंगे.
माना जा रहा है नई हवाई पट्टी शुरू होने से दोनों देशों के बीच डायरेक्ट कनेक्शन और मजबूत होगा. मॉरीशस टूरिज्म के लिहाज भी एक अनूकूल देश है. इस तरह दोनों देशों के बीच इस नई डील से रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे.