Home धर्म भारतीय योग संस्थान का 59 वां स्थापना दिवस

भारतीय योग संस्थान का 59 वां स्थापना दिवस

52
0
  • “योग से जुडों, तन मन को सशक्त बनाओ,स्थापना दिवस पर नव चेतना जगाओ”।

रायपुर (विश्व परिवार)। आज भारतीय योग संस्थान,रायपुर के समस्त योग केंद्रों से लगभग 1000 साधकों ने मिलकर सुभाष स्टेडियम, नलघर चौक में स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से, उत्साह के साथ मनाया। आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन लता , रजनी,पूर्णिमा और प्रगति के द्वारा किया गया। मंच संचालन सुदेशना मेने और रिया फतनानी ने किया ।कार्यक्रम का प्रारंभ विशेष अतिथि माननीय श्री रूपनारायण सिन्हा जी (अध्यक्ष योग आयोग, छ.ग.शासन),जिला और जोन अधिकारियो ने दीप प्रज्वलन कर किया विशेष अतिथि ने आशीर्वचन के रूप में आज महावीर जयंती पर उनके त्याग और तपस्या की शक्ति को योग से ही प्राप्त करने का संदेश देते हुए उपस्थित योग करने वाले महिलाओं को सीता,सावित्री,गार्गी,मदारसा के रूप में संबोधित किया । अम्बेडकर पार्क योग केंद्र के द्वारा सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास योग गीत के साथ करवाया गया। सुदेशना जी द्वारा भजन और आनंद नगर योग केंद्र द्वारा सरस्वती वंदना ने सभी को बांधे रखा। मुकेश सोनी जी के द्वारा शरीर के अंगो को प्रभावित करने और स्वस्थ करने वाले लाभकारी आसान त्रिकोणासन, कोणआसान, उष्टासन ,भुजंगासन और नौकासन का बेहतरीन अभ्यास करवाया गया। वंदना आहूजा तथा राजेश डागा के द्वारा प्राणायाम तथा ध्यान करवाया गया। पिंकी जैन ने संस्थान परिचय और नित्य योग साधना करने के लाभ पर वार्ता दी।योग हेतु प्रेरित करने सेल्फी जोन की व्यवस्था सरिता और गायत्री की टीम ने मिलकर किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में चक्र साधना पर योग प्रदर्शन, सिद्धिविनायक गार्डन, देवेन्द्र नगर योग केंद्र और दशावतार पर सुंदर झाकी का प्रदर्शन हितवाद प्रेस योग केंद्र के साधकों ने किया। सभी में ऊर्जा का संचार कर दिया।अंत में राष्ट्रगान राजेश अग्रवाल जी द्वारा भारतमाता की जय घोष के साथ समापन किया गया और प्रसाद की व्यवस्था कटोरा तालाब केंद्र से प्रभा और सिंटू की टीम ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर नगर पार्षद श्री रोहित साहू, राजेश अग्रवाल,हेमंत साहू, योगीराज साहू, कुश जसवानी, कंवलजीत, लता चौधरी,नीलम नवलानी, पूनम गेही,रेखा,प्रकाश बजाज, ए एस राव,प्रभा,सिंटू ममता,गीता,अनिता,सोनिया, जया,विनोद अग्रवाल और फोटोग्राफी टीम में मितेश,लोकेश,संदीप हर्षपाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here