Home भोपाल 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने CM मोहन से की मुलाकात, इन मुद्दों...

6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने CM मोहन से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

78
0

भोपाल(विश्व परिवार)- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  से 6 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। डेलीगेशन ने सीएम से बीजेपी (BJP) की विचारधारा के आधार पर प्रदेश सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के ‘भाजपा को जानें’ अभियान के तहत शुक्रवार को 6 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल ने सीएम से बीजेपी की विचारधारा के आधार पर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की। बातचीत के दौरान प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, विदेश विभाग के प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल मौजूद रहे।

इन देशों के डेलीगेशन ने की CM से चर्चा

प्रतिनिधिमंडल में अविच पॉलार ओक्वीर (डायरेक्टर, फॉरेन अफेयर्स, नेशनल रिजिस्टेंस पार्टी, युगांडा), उदय शुमशेर जे.बी. राणा (फेडरल पार्लियामेंट सदस्य और केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, नेपाल), डॉ. जय कांत राउत (अध्यक्ष, नेशनल कौंसिल ऑफ जनमत पार्टी, नेपाल), काकुलंडला लियानागे सुमुदु दिलंगा (अध्यक्ष, यंग प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन, युएनपी श्रीलंका), एरियल बुलश्टेइन, वकील (प्रभारी, फॉरेन अफेयर्स, लिकूड पार्टी, इजराइल), विजय मखान (इंटरनेशनल रिलेशन्स, मॉरिशियन मिलिटेंट मूवमेंट, मॉरिशस), त्रान थान हुओंग (पॉलिटिकल कौन्सेलर, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम), हो थी होंग हान (प्रथम सचिव, कम्युनिस्ट पार्टी, वियतनाम) शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here