- मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश आज शनिवार को
जयपुर(विश्व परिवार)। चित्रकूट कालोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार 18 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आठ दिवसीय कल्पद्रुम महामण्ड़ल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का विशाल आयोजन होगा।
आयोजन को सानिध्य प्रदान करने के लिए आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मुनि समत्व सागर महाराज ससंघ का रविवार, 17 नवम्बर धूमधाम से भव्य मंगल प्रवेश होगा।
मंदिर समिति के अध्यक्ष केवल चन्द गंगवाल एवं मंत्री अनिल बोहरा ने बताया कि मुनि समत्व सागर महाराज एवं मुनि शील सागर महाराज का कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रात: 6:15 बजे मंगल विहार होकर टौक रोड पर हनुमान ट्यूब वैल सांगानेर एयरपोर्ट फ्लाई ओवर पर पहुचेगे जहां प्रातः 7.30 बजे चित्रकूट जैन समाज द्वारा मुनि श्री ससंघ की भव्य अगवानी की जाएगी। तत्पश्चात बैडबाजों से विशाल जूलूस के साथ श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर में प्रात: 8: 15 बजे भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की जाएगी।
मंदिर दर्शन के बाद धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुनि श्री के मंगल प्रवचन होगें ।
प्रचार संयोजक एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि
मुनि द्वय के सानिध्य में सोमवार 18 नवम्बर से आठ दिवसीय कल्पद्रुम महामंडल विधान एवम विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
कंवर का बाग मिया बजाज की गली, चौधरी पट्रोल पंप के सामने, टौक रोड सांगानेर पर आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर 8 दिन तक प्रभू की आराधना करेगें।
मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश कासलीवाल के मुताबिक
सोमवार, 18 नवम्बर को प्रात: 5.45 बजे अभिषेक, शांति धारा के बाद 6:30 बजे देवाज्ञा,गुरूआज्ञा, की क्रियाएं की जाएगी। प्रात: 7:15 बजे समाजश्रेष्ठी कैलाश चन्द – राजेश सोगानी चनानी वाले द्वारा धर्मार्थ औषधालय का लोकार्पण किया जाएगा। उपाध्यक्ष बाबूलाल बिलाला के मुताबिक प्रात:7:30 बजे मंदिर जी से विधान स्थल तक घटयात्रा श्रीजी की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होगें ।
शांति देवी चन्दा देवी सोगानी परिवार द्वारा झंडारोहण कर महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात कमल – ममता झांझरी द्वारा पाण्डाल का उदघाटन किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि शांति कुमार – ममता सोगानी जापान वाले होगें ।सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा के बाद जिनाभिषेक होगें। विधान के चक्रवर्ती कैलाश चन्द – राजेश देवी सोगानी, सौधर्म इन्द्र मूल चन्द – शांति देवी पाटनी, धनपति कुबेर केवल चन्द – संतोष देवी गंगवाल, महायज्ञ नायक पदम चन्द – चन्द्र कांता सिंघल के नेतृत्व में विधान पूजा की जाएगी। आयोजित धर्म सभा में मुनि द्वय के मंगल प्रवचन होगें ।
सांयकाल 6 बजे से आरती, गुरूभक्ति, विद्वतजन द्वारा शास्त्र प्रवचन के बाद
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक विधान पूजा में मंगलवार 19 नवम्बर से मंगलवार 26 नवम्बर तक प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, विधान पूजा, मुनि द्वय के मंगल प्रवचन होगे।
सायंकाल 6 बजे से गुरूभक्ति, आरती ,प्रवचन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिनमें महिला मण्डल एवं नवयुवक मण्डल के सदस्यों द्वारा नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति दी जाएगी।
बुधवार, 27 नवम्बर को विधान का समापन, विश्व शांति महायज्ञ विर्सजन के बाद मंदिरजी तक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।तत्पश्चात श्री जी को वेदी में विराजमान किया जाएगा। विधान में बैठने एवं बाहर से पधारने वाले सभी अतिथियों एवं आगुन्तुको के लिए वात्सल्य भोजन की व्यवस्था रखी गई है।