(विश्व परिवार)-हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2081 शुरु हो गया है। विक्रमोत्सव पर 9 अप्रैल मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा सहित विभिन्न घाटों पर लाखों दीप जलाकर इन्हें रोशन किया गया। लाखों की संख्या में भक्तों ने यहां दीपदान किया। साढ़े पांच लाख से अधिक दीपों से मां क्षिप्रा घाट रात की चांदनी में जगमगाता हुआ बड़ा ही मनोहारी लग रहा था।
दीपों से जगमगाएं घाट
विक्रमोत्सव 2024 के तहत आज शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम तहत क्षिप्रा तट के रामघाट, नरसिंह घाट , दत्त अखाड़ा और गुरुद्वारा घाट पर 5 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। भगवान शिव को दीप अर्पित कर हिंदू नववर्ष का शुभारम्भ किया गया।
आकर्षक झांकियां उकेरी गई
कार्यक्रम में दीपों के माध्यम से आकर्षक आकृतियां भी उकेरी गई। चूंकि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक हैं ऐसे में इन आकृतियों के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश भी यहां देने की कोशिश की गई।
सामूहिक सहभागिता निभाई
शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम के माध्यम दीप प्रज्वलित कर उज्जैन नगरवासियों ने सामूहिक सहभागिता का बेहतर उदाहरण पेश किया। विक्रमोत्सव समापन समारोह में जनसैलाब उमड़ा। बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम में शामिल हुए और पत्नी के साथ दीप दान किया।
पत्नी संग दीप प्रज्जवलन करते मोहन
एमपी के सीएम मोहन यादव अपनी पत्नी शालिनी यादव के साथ क्षिप्रा घाट पहुंचे। जहां उन्होंने हिन्दू नववर्ष पर पत्नी सहित दीपदान भी किया। इस अवसर कई साथी मौजूद
सीएम मोहन यादव हुए शामिल
इस अवसर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बाबा महाकाल की नगर उज्जैन पहुंचे। इस अवसर पर यहां उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य एक ऐसा शासक, जिसने सुशासन के माध्यम से राम राज्य को जिंदा कर दिया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर साल हिन्दू नववर्ष के प्रारंभ पर यह आयोजन किया जाता है। यहां मैंने भी दिया है। हमारा सौभाग्य हैं मां क्षिप्रा के किनारे विक्रमादित्य को याद किया गया है।
जुबिन नौटियाल ने गाए शिव भजन और गीत
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल ने एक बढ़कर एक शिव भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा, शंकर संकट हरना, मेरे घर राम आए हैं, बहुत आई गई यादें, पहला नशा पहला प्यार, एक मुलाकात हैं जरूरी जीने के लिए इत्यादि गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
गायक जुबिन नौटियाल का स्वागत उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। शिव ज्योति और अर्पणम कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में लगभग 6000 वॉलिंटियर्स, जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अमले ने सक्रिय भूमिका निभाई।