Home जयपुर   आदिनाथ से महावीर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़ा – राजस्थान जैन युवा...

आदिनाथ से महावीर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़ा – राजस्थान जैन युवा महासभा ने किया नि: शुल्क परिंडा वितरण-पार्क में पंछियों के लिए लगाये परिण्डा-कराया निर्धनों को नि:शुल्क भोजन – शुक्रवार को होगी आदिनाथ से महावीर धार्मिक नृत्य नाटिका

66
0

जयपुर(विश्व परिवार) – 11 अप्रैल -दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा के तत्वावधान में जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक बुधवार 3 अप्रैल से जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस रविवार 21 अप्रैल तक चल रहे धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गुरूवार को जैन युवा महासभा के प्रतापनगर जोन ने केशव पार्क ( बड़ा पार्क) में जीव दया कार्यक्रम के तहत पंछियों के लिए परिण्डे लगाये एवं परिण्डो का आमजन को नि: शुल्क वितरण किया। इस मौके पर परिण्डो में पानी भरा गया तथा उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा पूरे गर्मी के मौसम में परिण्डो में पानी भरने का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ , सांगानेर संभाग अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, संभाग महामंत्री महावीर सुरेन्द्र जैन, प्रतापनगर जोन अध्यक्ष पारस जैन, महामंत्री त्रिलोक चंद जैन, कोषाध्यक्ष अनमोल सेठी, सांगानेर जोन अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महामंत्री आशीष पाटनी, संयुक्त मंत्री मनीष पाटनी, ग्रामीण जोन महामंत्री अमन जैन कोटखावदा, राजेन्द्र सौगाणी, अरविंद जैन, शुभम गंगवाल, रोनक सेठी सहित कई महानुभाव उपस्थित थे।
इसी कड़ी में
सायंकाल टोंक रोड – मानसरोवर संभाग के अधीनस्थ दुर्गापुरा जोन द्वारा त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे ( बजरी मंडी) पर जरूरतमंद व निर्धन लोगों को नि: शुल्क भोजन कराया गया।
युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक शुक्रवार 12 अप्रैल को झोटवाडा सम्भाग के अधीनस्थ विद्याधर नगर जोन द्वारा मुरलीपुरा स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर मुरलीपुरा में सायंकाल 7.00 बजे से आदिनाथ से महावीर धार्मिक नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी।
श्री जैन के मुताबिक शनिवार, 13 अप्रैल को झोटवाडा सम्भाग के अधीनस्थ विद्याधर नगर जोन द्वारा वी के आई इंडस्ट्रीयल भवन रोड नम्बर 1 पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन दोपहर में 2 बजे से सिटी सम्भाग के अधीनस्थ चांदपोल जोन द्वारा गणगौरी बाजार स्थित नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन बालक कल्याण कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताऐ तथा आवश्यक सामग्री वितरण किया जाएगा।
धार्मिक एवं सामाजिक सेवा पखवाड़ा का समापन रविवार 21 अप्रैल को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here