Home खेल आज शाम राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के बीच होगी काटें की टक्कर, दोनों...

आज शाम राजस्थान रॉयल्स-पंजाब किंग्स के बीच होगी काटें की टक्कर, दोनों में किसका पलड़ा है भारी, जानिए मैच से जुड़ी हर जरूरी अपडेट

59
0

PBKS vs RR(विश्व परिवार)आईपीएल-17 के 27वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. बता दें कि मौजूदा सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स पांच में से चार मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है जबकि पंजाब किंग्स पांच में से केवल दो मैच जीतकर आठवें पायदान पर है |

बता दें कि आज दोनों के बीच इस सीजन की पहली भिड़ंत होगी. राजस्थान के कप्तान सैमसन शानदार फॉर्म में हैं तो पंजाब के कप्तान धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा भी रन नहीं बना पा रहे हैं. इससे टीम की बल्लेबाजी बेहद सधारण नजर आ रही हैं. ऐसे में RR के खिलाफ मुकाबले में इन खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. टीम को शशांक सिंह से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी. आइए नजर डालते है दोनों टीमों के हेड टू हेड आकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन पर |

पंजाब बनाम राजस्थान हेड टू हेड आकड़े

हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल का पलड़ा भारी नजर आता है. आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान राजस्थान ने ज्यादा बार बाज़ी मारी है. राजस्थान ने जहां 15 मैच जीत हैं, वहीं पंजाब को 11 मैचों में जीत मिली है. पंजाब के सामने राजस्थान के बल्लेबाज अलग ही अंदाज में खेलते हैं |

महाराजा यादवेन्द्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पंजाब और राजस्थान के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. पिछले दो मैचों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 175 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है. ऐसा लगता है कि मुल्लांपुर का कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं है. साथ ही दूसरी पारी में यहां बैटिंग और भी आसान हो जाती है. इस मैदान पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस सीजन यहां दो मैच हुए हैं, इस दौरान तेज गेंदबाजों ने 23 विकेट झटके हैं |

पंजाब और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह |

राजस्थान रॉयल्स

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अहश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, कुलदीप सेन |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here