पंडरिया(विश्व परिवार)– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह देश के लिए तपस्या कर रहे हैं, उसी तरह पंडरिया क्षेत्र की भाजपा विधायक भावना बोहरा भी पार्टी के लिए लगातार तपस्या कर रही हैं। वे तपती धूप में निर्जला एवं खाली पैर रहकर गांव गांव तथा गली गली में घूम घूमकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय के लिए लोगों से मतदान की अपील कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित भावना बोहरा पहली बार पंडरिया सीट से विधायक चुनकर आई हैं, लेकिन उनकी कार्यशैली किसी मंजे हुए जनप्रतिनिधि की तरह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर नवरात्रि में निर्जला व्रत रखते हैं। विधायक भावना बोहरा भी नवरात्रि में निर्जला व्रत रखती हैं। और तो और उन्होंने नौ दिनों के लिए चप्पल जूती तक का भी त्याग कर दिया है। इतनी भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में भी भावना बोहरा खाली पैर चलती हैं। जब धरती आग की तरह गर्म हो जाती है तब भी भावना बोहरा अपने शरीर और पैरों की परवाह न करते हुए पार्टी के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहीं है। वे रोजाना अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता के बीच गांवों में पहुंचती हैं और गली गली पैदल घूमते हुए लोगों से जीवंत संपर्क करती हैं।
चेहरे पर वही ओज, वही मुस्कान बरकरार रहता है, जैसा कि आम दिनों में। भावना बोहरा की यह कठिन तपस्या ग्रामीणों को सहज ही आकर्षित कर रही है उन्हें अपने बीच पाकर महिलाओं, युवतियों और नव मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। अल सुबह विधायक भावना बोहरा अपने निवास से गांवों की ओर निकल पड़ती हैं और अपने तय कार्यक्रम के अनुरूप जब तक गांवों में जनसंपर्क पूरा न कर लें, घर नहीं लौटतीं। नवरात्र के उपवास के बीच खाली पैर चलकर लोगों से लोकसभा चुनाव में मोदीजी के लिए आशीर्वाद मांगती गांव गांव और गली गली घूम रहीं भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिटीपुर, बिरनपुर, बिटकुली, गुढ़ा, तमरुआ, कुंआ, कोयलारी, बिपतरा, मरका, चचेड़ी, कोसमंदा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। कई गांवों में जहां बुजुर्ग माताओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया, वहीं महिलाओं ने उन्हें गले लगाकर भाजपा को साथ देने का संकल्प व्यक्त किया। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी शारदीय नवरात्रि में भावना बोहरा ने पूरे नौ दिनों तक निर्जला व्रत रखा था। तब भी वे खाली पैर रहकर अपने चुनाव प्रचार में गांव गांव घूमती नजर आई थी ।
इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी जी की गारंटी में हमने जो वादा किये हैं वह पूरे हो रहें हैं उससे जनता में भी उत्साह है इसके साथ ही उनमें एक नया विश्वास भी जागा है l विगत पांच वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन में जो बदहाली देखी, जनता के अधिकारों का हनन हुआ, विकास कार्य ठप्प थें और भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी चरम पर थी उसमें अब अंकुश लगाने का काम हमारी सरकार कर रही है l पूर्ण पारदर्शिता के साथ जनता के हित व अधिकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन हो रहा है l महिलाओं को सशक्त और किसानों को समृद्ध बनाने के साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति मिल रहा है l
आज महतारी वंदन योजना के माध्यम से आज प्रदेश की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1000 रुपए की आर्थिक सहायता मिल रही है l स्वसहायता समूह की महिलाओं को रेडी-टू-ईट का अधिकार दिया, 18 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा किया, किसानों को दो वर्ष का बकाया बोनस, धान का समर्थन मूल्य, पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच जैसे विभिन्न योजनाओं एवं निर्णयों से छत्तीसगढ़ की दशा और दिशा दोनों बदल रही है l मोदी जी की गारंटी पर विश्वास करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता ने जो अपना आशीर्वाद विधानसभा चुनाव में भाजपा को दिया है एक बार पुनः उन गारंटियों के पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के प्रयासों पर जनता विश्वास जरुर दिखाएगी और हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों में प्रचंड जीत के साथ केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाएंगे l
विदित हो की भावना बोहरा द्वारा अपने क्षेत्र के विकास एवं जनहित के कार्यों के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है l छत्तीसगढ़ द्वारा पारित बजट में भी पंडरिया विधानसभा के 150 किमी से अधिक सड़कों, पुल-पुलिया के निर्माण, सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी के लिए क्रांति जलाशय व सुतियापाट नहर विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन, कांग्रेस सरकार द्वारा रोके गए डोंगरगढ़-कटघोरा रेल लाइन हेतु 300 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई है जो क्षेत्र के विकास और जनता की सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा l
नव मतदाताओं और महिलाओं पर सकारातमक प्रभाव
वहीं दूसरी ओर नव मतदाता, युवाओं और महिलाओं के बीच उनका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। उनकी कार्यशैली, जनसेवा के कार्यों एवं जनता के प्रति संवेदना को देखकर युवा मतदाता उनसे ज्यादा प्रभावित हो रहें हैं और भाजपा की ओर उनका समर्थन व झुकाव स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। उनके साथ सेल्फी लेते हुए राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवा उन्हें एक प्रेरणा के रूप में देख रहें हैं और भावना बोहरा भी किसी को निराश नहीं करतीं और मुस्कुराते हुए उनके साथ सेल्फी लेकर उन्हें प्रेरित कर रहीं हैं। भावना बोहरा अब तक अपने निर्वाचन क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्र से लेकर दूरस्थ क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बना चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति क्षेत्र के युवाओं, बुजुर्गों महिलाओं समेत हर आयु वर्ग के लोगों में अथाह समर्थन देखने को मिल रहा है।