रायपुर(विश्व परिवार) – सन्मति नगर, फाफाडीह मैं स्थित श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल जैन मंदिर में रविवार को श्री 105 सौभाग्यवती माताजी के सानिध्य में देवाधिदेव 1008 श्री संभावना भगवान जी का मोक्ष कल्याण महोत्सव मनाया गया एवं परमपूज्य गणधर तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज की परम शिष्या , भारत गौरव, विदुषी गणीनी आर्यिका रत्न 100 पाठ श्री सौभाग्यवती माताजी का 25 वा दीक्षा महोत्सव बड़े हर्ष उल्हास एवं धूमधाम से मनाया गया । मंदिर के अध्यक्ष श्री अरविंद बड़जात्या ने बताया कि यहां मंदिर में श्री 105 सौभाग्यवती माताजी ससंग विराजमान है और आज माताजी का रजत दीक्षा महोत्सव को संपूर्ण समाज बड़े धूमधाम से मनाया जिसमें संयम महोत्सव, चित्र अनावरण, मंगला चरण, अतिथियों द्वारा श्रीफल भेट, माताजी का पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट एवं पूजन के साथ समाज को महिलाओं द्वारा माताजी को शास्त्र भेंट के साथ अलग-अलग वेशभूषा पहन कर माताजी की पूजा की जिसमें आठ प्रकार के अर्ग चढ़ाए गए प्रथम जल के साथ चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य, दीप, धुप, फल और आखिरी में महा अर्ग चढ़ाकर पूजा संपन्न की गई । उसके बाद माता जी द्वारा प्रवचन दिया गया ।