Home दुर्ग भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव समिति दुर्ग के सात दिवसी भव्य...

भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव समिति दुर्ग के सात दिवसी भव्य मंगल कार्यक्रम

69
0
दुर्ग(विश्व परिवार)– श्री भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव समिति दुर्ग के सात दिवसी भव्य मंगल कार्यक्रम दिवस के चौथे दिन सुप्रसिद्ध मधुर भजन संध्या गायक झालावाड़ राजस्थान निवासी लाला मस्ताना के साथ की भजन संध्या संपन्न हुई इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए समिति ने विशेष रूप से सहयोग और धन्यवाद के लिए दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत चोपड़ा जी, दुर्ग जिला बार एसोसिएशन  के अध्यक्ष सुश्री नीता जैन नगर निगम  के एमआईसी सदस्य ऋषभ जैन और अन्य अतिथियों का तिलक निकाल जैन गमछा प्रदान कर स्वागत किया।
 स्वागत करने वालों में जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संरक्षक प्रकाश जी गोलछा ,अध्यक्ष अजय श्री श्री माल,महामंत्री चुन्नीलाल दुग्गल ,कोषाध्यक्ष रितेश , मनोज बाकलीवाल,, संजय बोहरा  ने उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालक प्रसिद्ध उद्घोषक महेंद्र जी दुग्गड ने किया स्वर के मालिक लाल मस्ताना राजस्थान का कार्यक्रम और मनमोहक प्रस्तुति बहुत शानदार थी कार्यक्रम में सकल जैन समाज की भारी उपस्थिति और भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के प्रति उत्साह देखते बनता था।। समापन 21 अप्रैल महावीर जयंती दिवस तक कार्यक्रम चलेगा और इसी दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा हर दिन विविध कार्यक्रम जिसमें रचनात्मक,, सामाजिक धार्मिक,,रक्तदान ,, गो घास,निशुल्क चिकित्सा शिविर ,,फल दान, भोज निर्धनों कोआदि जनहित के कार्यक्रम समिति भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने को सर्वोपरि मानते हुए कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here