जतारा(विश्व परिवार)– श्रमणाचार्य श्री विमर्श सागर जी महा मुनिराज की जन्म नगरी, श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा में, वैज्ञानिक संत आचार्य श्री निर्भय सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य परम पूज्य मुनि 108 श्री गुरु दत्त सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लक 105 श्री दत्त सागर जी महाराज के मंगल निर्देशन में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर प्रातः कालीन वेला में भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा जी से श्री जी को पालकी में विराजमान करके शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो स्टेट बैंक, मुख्य बाजार, बस स्टैंड से होते हुए नीचे की सड़क से पुनः आदिश्वर धाम जतारा पहुंची । द्वार- द्वार पर श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य मुनि श्री के पाद प्रक्षालन एवं महावीर भगवान की मंगल आरती संपन्न की गई ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि नगर परिक्रमा उपरांत श्री जी की शोभायात्रा श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर आदिश्वर धाम जतारा पहुंची, मंदिर जी में भगवान महावीर स्वामी का सामूहिक रूप से अभिषेक, शांति धारा उपरांत पूज्य 108 मुनि श्री गुरु दत्त सागर जी महाराज के मंगल प्रवचन संपन्न हुए । समस्त श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांतों सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचोर्य, और ब्रह्मचर्य को याद करते हुए अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया ।भगवान की पालकी उठाने का सौभाग्य पवन मोदी, अशोक जैन, हनी जैन एवं संतोष सक्षम जैन को प्राप्त हुआ।कार्यक्रम में महेंद्र टानगा, प्रकाश रोशन, सुनील बंसल, मिक्की कोठादार, खेमचंद गंज, मोनू माते, मुकेश जैन बडे, मेहू जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।