- CG में दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी
- पीएम मोदी का आज अंबिकापुर दौरा
- पीजी कॉलेज मैदान में मोदी की चुनावी सभा
अंबिकापुर(विश्व परिवार)– छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार- बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रहे। मंगलवार को वे सरगुजा के अंबिकापुर पहुंचे। यहां पीजी कॉलेज मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने टैक्स, घोटाले, संविधान, वोटबैंक और धर्म के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा।
11:56 AM
पहले मतदान, फिर जलपान: PM Modi
पीएम मोदी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा जनता से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मतदान जरूर करें, पहले जलपान, फिर मतदान।
11:45 AM
कांग्रेस पर बरसे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला कि कांग्रेस के घोटालेबाजों पर हो रहे एक्शन को पूरा देश देख रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मंत्र आपकी सारी संपत्ति छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी। जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इन हेरिटेंट का टैक्स बोझ लाद देगी।
11:15 AM
दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी 23 अप्रैल को छत्तीसगढ़ (PM Modi in CG) पहुंच गए थे। मंगलवार को उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद के धमतरी में सभा की थी। उसके बाद उन्होंने रायपुर में राजभवन में रात गुजारी थी।
सीएम साय भी मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in CG) के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद हैं। इनके अलावा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री रामविचार नेताम, लक्ष्मी राजवाड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, विधायक प्रबोध मिंज, प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, राजेश अग्रवाल, रामकुमार टोप्पो, उद्धेश्वरी पैकरा, भूलन सिंह मरावी, शकुन्तला पोर्ते भी मौजूद हैं।
26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग
प्रदेश में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। । यहां राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर सीटों पर वोटिंग होगी।