Home उत्तरप्रदेश चारू चौधरी ने योगी को मंच पर किया प्रणाम, CM की सादगी...

चारू चौधरी ने योगी को मंच पर किया प्रणाम, CM की सादगी ने जीत लिया सबका दिल; मुस्कुराते नजर आए जयंत

62
0
  • सरकार ने चौ. चरण सिंह को दिया सम्मान, अब आपकी बारी: चारू चौधरी
  • संक्षिप्त भाषण में बागपत के लोगों की नब्ज पर हाथ रख गईं चारू

 बागपत(विश्व परिवार)रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयन्त चौधरी की पत्नी चारू चौधरी इस बार चुनाव में काफी कम सक्रिय दिखाई दीं। हालांकि बागपत लोकसभा में उन्होंने एक रोड शो किया और मंगलवार को विजय संकल्प रैली में भी आईं।

रैली में चारू चौधरी ने कहा भी कि वे राजनीतिक सभाओं में ज्यादा नहीं आतीं, लेकिन बागपत लोकसभा का चुनाव और बड़ौत की रैली हमेशा खास होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चौ. चरण सिंह को भारत रत्न देकर जो सम्मान दिया है, उसके बाद अब किसानों की बारी है। ऐसा वोट डालिए कि लखनऊ व दिल्ली में सबको पता चल जाए कि सरकार ने किसानों का दिल जीत लिया।

भाषण में कहीं ये बातें

चारू ने कहा कि चौ. चरण सिंह एक साधारण किसान परिवार के पुत्र थे। मुश्किल हालात से लड़कर आए। वे अपनी सोच, विचारधारा के लिए प्रसिद्ध थे। चौधरी साहब जिस सम्मान व गौरव के योग्य थे वह आज तक प्राप्त नहीं हुआ था। सालों साल बाद ऐसी सरकार आई जिसने हमारे हीरे को पहचाना। वह दर्जा दिया जिसके वे हकदार थे।

एकजुट होकर पूरी ताकत से खुशी प्रकट करें

चारू चौधरी ने कहा कि किसान कभी अपना अस्तित्व कमजोर नहीं होने देता। न हम डरते हैं और न अन्याय सहते हैं। हमें समझते हुए और हमारे नाम का आदर करते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। आप भी ध्यान रखिए। किसान का कोई धर्म नहीं, कोई जाति नहीं। अब आप भी एकजुट होकर पूरी ताकत के साथ खुशी प्रकट करें।

चारू चौधरी ने कहा कि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार सब मुद्दे छोड़ दें, आपसी मतभेद, नाराजगी सब कुछ छोड़ दें। अबकी बार वोट चौधरी साहब की याद पर और उनके नाम व सम्मान पर दें। आपका यही काम चौ. अजित सिंह के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। जयन्त जी और मेरेे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here