महासमुंद(विश्व परिवार)– छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर कल 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. निर्वाचन आयोग ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने कमर कस ली हैं. दूसरे मतदान में तीन हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा महासमुंद, कांकेर, राजनांदगॉव इन तीनो सीटों के मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में नज़र आ रहा हैं. महासमुंद लोकसभा सीट है इस सीट का चुनावी इतिहास काफी दिलचस्प रहा है. इसी सीट से प्रदेश के पहले सीएम भी सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर इस सीट पर तैयारियां लगभग पूर हो चुकी है. इस बार इस सीट पर कांग्रेस ने ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया है. जबकि बीजेपी ने रूपकुमारी चौधरी को टिकट दिया है |
जानिए किनके बीच है मुकाबला ?
महासुंद लोकसभा सीट में ओबीसी समाज के लोग अधिक हैं. यही कारण है कि महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने एक ओबीसी वर्ग की महिला रूप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी वर्ग से ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. ऐसे में इस सीट पर दो ओबीसी प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त टक्कर है |
बता दें की महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में 3 जिले शामिल हैं. इनमें धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिला शामिल है. महासमुंद लोकसभा के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्र सरायपाली, खल्लारी, धमतरी और बिन्द्रानवागढ़ पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं, चार विधानसभा क्षेत्रों में महासमुंद, बसना, राजिम और कुरूद पर बीजेपी का कब्जा है |
क्यों कही जाती हैं हाईप्रोफाइल सीट ?
छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से महासमुंद लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है, क्योंकि इस सीट पर कई दिग्गजों का कब्जा रहा है. यहां साल 1952 से अब तक कुल 19 चुनाव हुए हैं, जिसमें महासमुंद लोकसभा सीट पर 12 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. कांग्रेस के कद्दावर नेता विद्याचरण शुक्ल सात बार महासमुंद से चुनाव जीतकर केंद्र में वरिष्ठ मंत्री रहे हैं. वहीं, अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे श्यामाचरण शुक्ल भी एक बार महासमुंद से चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के पहले सीएम अजीत जोगी साल 2004 के लोकसभा चुनाव में महासमुंद लोकसभा सीट से जीत हासिल किए थे. अजीत जोगी के बाद साल 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने महासमुंद की सीट पर कब्जा किया है |