Home रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मिले रायपुर के आर.जे.

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से मिले रायपुर के आर.जे.

41
0
एफ.एम. रेडियो के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है मतदान हेतु प्रेरित

रायपुर(विश्व परिवार)– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह की पहल पर एफ. एम. रेडियो चैनल के मशहूर आर.जे. अपनी आवाज़ व कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को 07 मई को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। मतदाता जागरूकता हेतु ये आर.जे. शत् प्रतिशत मतदान के लिए अपने खास कार्यक्रम भी तैयार किए है। इसके अलावा 07 मई से पहले निरंतर कार्यक्रमों के जरिए भारतीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताने विस्तृत कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। एफ.एम. रेडियो 94.3 के आर.जे. अनिमेश, रेडियो मिर्ची की ऋचा और एफ.एम. तड़का के नरेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर डॉ. सिंह से मुलाकात कर शत् प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने रेडियो चैनल्स द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।कलेक्टर ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए सभी से मतदान की अपील की है ।
कलेक्टर डॉ. सिंह से इस विशेष मुलाकात के लिए ये आर.जे. आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी कलेक्टर के साथ थे। इस दौरान आर.जे. ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान हेतु की जा रही सघन तैयारियों की जानकारी ली एवं सेक्टर ऑफिसर्स, पीठासीन अधिकारियों, मतदान दल की जिम्मेदारियों से अवगत हुए।
आर.जे. अनिमेश ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान हर नागरिक की सबसे बड़ी व पहली जिम्मेदारी है। हर मतदाता अपनी जिम्मेदारी समझ कर 07 मई को मतदान हेतु सबसे पहले मतदान केन्द्र पहुंचे, इसके लिए रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा की गई समस्त प्रबंधों से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। मतदान केन्द्रों में इस बार मूलभूत सुविधाओं के साथ ही बुजुर्ग, महिलाओं व अन्य मतदाताओं के लिए कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं निर्धारित है। तेज गर्मी में मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पंडाल, पेयजल सहित सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं रायपुर जिला प्रशासन द्वारा की गई है। ऐसे ही सभी व्यवस्थाओं से आम मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। आर.जे. ऋचा ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने रेडियो पर “मिर्ची मतवाला“ जैसे विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है। इसके माध्यम से राष्ट्र निर्माण में वोट के महत्व को समझाया जा रहा है। शहरी मतदाताओं से बात कर उनके इंटरव्यू भी लगातार प्रसारित हो रहे है। आर.जे. नरेन्द्र ने अपने रेडियो चैनल द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने तैयार किए गए कार्यक्रमों की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया और उन्होंने बताया कि शहर में निरंतर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से संबंधित प्रसारण के साथ ही न्यूज मेंशन, समाचारों व उद्घोषणाओं में पूरी प्रमुखता से 07 मई को मतदान करने हेतु संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने मतदान के महत्व से सभी को अवगत कराने रेडियो की भूमिका की चर्चा करते हुए सभी प्रयासों की सराहना की है। इस अवसर पर उन्होंने मतदान चिन्ह भी सभी आर.जे. को भेंट किया। उपस्थित जिला अधिकारियों ने आर.जे. के प्रयासों को उत्साहवर्धक व महत्वपूर्ण बताते हुए इसे उपयोगी बताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here