Home रायपुर CM साय की PM मोदी कर रहे बार-बार तारीफ, बोले- भाई विष्‍णु...

CM साय की PM मोदी कर रहे बार-बार तारीफ, बोले- भाई विष्‍णु ने राकेट की गति से चलाई सरकार

51
0
  •  प्रधानमंत्री ने जनसभाओं में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कई बार कहा भाई
  • पीएम मोदी ने कहा कि भाई विष्णु विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे
  • सीएम साय की तारीफ के अब सियासी गलियारों में भी निकाले जा रहे मायने

रायपुर(विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने उद्बोधनों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की खूब सराहना की। सरगुजा में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को पूरे अंक देते हुए कहा कि साय सरकार राकेट की गति से काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री मोदी के मुख से निकले ये शब्द निश्चित रूप से “विष्णु के सुशासन की सरकार” के लिए उत्साहवर्धक साबित होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम विष्णुदेव साय को अपना साथी और भाई कहकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि भाई विष्णु विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। अभी ज्यादा समय नहीं हुआ, बहुत कम समय में उन्होंने राकेट की गति से सरकार चलाई है। साय सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने कम समय में साय सरकार ने धान पर किसानों को दी हुई गारंटी पूरी कर दी। तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी अब ज्यादा पैसा मिलेगा और तेंदूपत्ता की खरीद भी तेजी से होगी। यहां की माताओं को भी महतारी वंदन योजना से लाभ हुआ है।

साथ ही उन्होंने कहा की “छत्तीसगढ़ मे जिस तरह कांग्रेस के घोटालेबाजों पर एक्शन हो रहा है ये पूरा देश देख रहा है”। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार प्रधानमंत्री का सीएम साय की बार-बार तारीफ के अब सियासी गलियारों में भी मायने निकाले जा रहे हैं। यह विष्णुदेव साय सरकार की श्रेष्ठता का प्रतीक है।

जेठा की सभा में बताया था भूपेश और साय सरकार में अंतर

प्रधानमंत्री मोदी ने सक्ती के जेठा की सभा में साय सरकार की कामयाबी का जिक्र करते हुए भूपेश सरकार की नाकामी बताई, उन्होंने साय और बघेल सरकार के बीच अंतर समझाया । उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने जनहित के सारे काम रोक दिए थे लेकिन अब विष्णुदेव साय हैं तो सारे काम मुझे पूरे करने हैं।

उन्होंने साय सरकार के पूरी टीम की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए हमने जो गारंटी दी थी उसे हमारे नए मुख्यमंत्री भाई विष्णुदेव साय और उनकी टीम ने आते ही ”कमाल” कर दिया। सरकार मे आते ही प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया। राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार प्रधानमंत्री के “भाई” जैसे आत्मीयता भरे शब्द “ साय सरकार “ पर भरोसे का प्रतीक है। यह बताता है कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे पर खरी उतरी है।

धमतरी के श्यामतराई की सभा मे भी प्रधानमंत्री मोदी ने विष्णुदेव की जमकर तारीफ की और कहा कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरी बार मेरी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में रोड, रेल, सिंचाई और इंटरनेट कनेक्टिविटी का और तेजी से विस्तार किया जाएगा। इससे जुड़ी सारी जानकारियां विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार लगातार दिल्ली भेज रही है। यह कहकर मोदी ने केंद्र सरकार से लगातार जीवंत संपर्क एवं विकास को लेकर सतत् प्रयास किए जाने की पुष्टि की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here