Home रायपुर मोक्ष के प्रेमी” ( राग से वैराग्य की ओर) नाटिका का हुआ...

मोक्ष के प्रेमी” ( राग से वैराग्य की ओर) नाटिका का हुआ भव्य मंचन संपन्न

54
0

रायपुर(विश्व परिवार)– मोक्ष के प्रेमी हमने कर्मों से लड़ते देखे इस वाक्य को चरितार्थ करता उपसर्ग विजयी सुकुमाल महा मुनिराज का जीवन और उनके जीवन की कथा को जीवंत रुप देने के लिए एक भव्य नाटिका की प्रस्तुति वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव का पर दिनांक 19 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को शहर के एम जी रोड़ स्थित जैन दादाबाड़ी रायपुर में श्री दिगम्बर जैन महिला मंडल रायपुर द्वारा प्रस्तुत दी गई।

इस नाटिका के माध्यम से उपसर्ग विजयी सुकुमाल महा मुनिराज के संपूर्ण जीवन एवं पूर्व भवो का विस्तार यहां देखने को मिला, यहां देखने को मिला कि जिन महा मुनिराज को गृहस्थ अवस्था में सरसो का दाना भी चुभता था पर जब वे वैराग्य धारण कर मुनि अवस्था को प्राप्त हुए तो कठिन तपस-चरण कर अपनी आत्मा में इस कदर लीन हुए की उन्हें जब गीदड़ आदि नोचकर खाते रहे तो भी वे अपनी तपस्या में अडिग रहे।
इस नाटिका की अद्भुत प्रस्तुति की सराहना सभी उपस्थित जन समुदाय ने की।

इस नाटिका की सफलतम संयोजना का सौभाग्य श्रीमती श्रद्धा योगेंद्र जैन (गुरुकृपा) तथा सह संयोजन कर्ता श्रीमती लवली जैन, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती प्रियंका जैन, श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती हिना जैन को प्राप्त हुआ।

इस नाटिका में भाग लेकर विभिन्न पात्रों का किरदार निभाने का सौभाग्य श्रीमती श्रद्धा योगेंद्र जैन, श्रीमती सुनिता जैन, श्रीमती शालिनी जैन, श्रीमती अमिता संघी, श्रीमती काजल जैन, श्रीमती रोहिता जैन, श्रीमती संध्या दिलीप जैन, श्रीमती अमिता जैन,
श्रीमती चांदनी जैन, श्रीमती चंचल जैन, खुशबू रानी जैन,डॉली जैन,पारुल जैन,प्रतिभा जैन, प्रियंका जैन,ममता जैन,रश्मि जैन, अतिशया जैन, माही जैन, पीहू जैन, अपेक्षा संघी,समृद्धि जैन, निर्वि जैन,अनुष्का जैन, पार्थ जैन,श्रुत जैन,अरहम जैन,सेजल जैन,अक्षत जैन,शुभी जैन,मुस्कान जैन आदि को प्राप्त हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here