Home मनोरंजन हार्दिक पंड्या बने चाचू, क्रुणाल पंड्या ने शेयर की खुशखबरी, नाम का...

हार्दिक पंड्या बने चाचू, क्रुणाल पंड्या ने शेयर की खुशखबरी, नाम का भी किया खुलासा

74
0

नई दिल्ली(विश्व परिवार)- लखनऊ सुपर जायंट्स  के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या दूसरी बार पिता बने हैं. क्रुणाल की पत्नी पंखूड़ी  ने बेटे को जन्म दिया है. क्रुणाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. LSG की ओर से आईपीएल में खेल रहे क्रुणाल ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. हार्दिक पंड्या इस तरह चाचा बन गए हैं जबकि अगस्त्य पंड्या को छोटा भाई मिल गया है. हार्दिक पंड्या इस समय मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं. दूसरी बार पापा बनने पर क्रुणाल पंड्या को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आईपीएल के बीच पंड्या ब्रदर्स के घर खुशी का माहौल है |

क्रुणाल पंड्या ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ डॉट कॉम पर बेटे के साथ कुछ फोटो शेयर की है. तीनों फोटो में क्रुणाल पत्नी पंखुड़ी और बड़े बेटे कबीर के साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो में पंखुड़ी ने छोटे बेटे को गोद में लिया है जबकि दूसरी फोटो में क्रुणाल अपने बेटे को बड़े गौर से निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रुणाल ने इस दौरान बेटे के नाम का भरी खुलासा किया है. उन्हें छोटे बेटे का नाम वायु क्रुणाल पंड्या रखा है. क्रुणाल ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ वायु क्रुणाल पंड्या 21.04.24.’ यानी क्रुणाल के घर छोटे बेटे का आगमन 21 अप्रैल को हो गया था लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी 4 दिन बाद दी |

क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी ने 2017 में की थी शादी
क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी 27 दिसंबर 2017 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. शादी के पांच साल बाद दोनों पहली बार पैरेंट्स बने थे. पंड्या फैमिली में अब तीन बच्चे हो गए हैं. क्रुणाल पंड्या के दो बेटे हैं जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. हादिक की पत्नीन नताशा ने अग्स्त्य को 2020 में जन्म दिया था

शिखर धवन, चहल ने दी बधाई
क्रुणाल पंड्या के दूसरी बार पिता बनने की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत से उनके दोस्त बधाई दे रहे हैं. इनमें शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस गोपाल, दिनेश कार्तिक आदि शामिल हैं. एलएसजी ने भी क्रुणाल को बधाई देते हुए लिखा, ‘ फैमिली में आपका स्वागत है वायु. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी क्रुणाल और पंखुड़ी को बधाई संदेश भेजा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here