Home रायपुर जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाई गई निर्मल कुमार सेठी की...

जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाई गई निर्मल कुमार सेठी की पुण्यतिथि

65
0

रायपुर(विश्व परिवार)– श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. निर्मल कुमार सेठी की तृतीय पुण्यतिथि देश के 200 शहरों में जैन धरोहर दिवस के रूप में मनाई गई।
उल्लेखनीय है कि श्री सेठी ने अपने 40 वर्षीय अध्यक्षीय कार्यकाल में दुनिया के 40 देश में जैन पुरा संपदा के अन्वेषण एवं अनुसंधान का महती कार्य किया।
पूज्य गणिनी आर्यिका सौभाग्यमती माता जी के संघ सानिध्य में स्थानीय सन्मति नगर दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित विनयांजलि सभा को पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बडजात्या, महिला महासभा की प्रांतीय अध्यक्षा उषा गंगवाल, वर्षा सेठी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश रारा ने संबोधित किया।
इस अवसर पर श्री रारा ने कहा कि स्व. सेठी जी का जन्म अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज करने के लिए नहीं बल्कि विश्व में विस्मृत हो रही जैन पूरा संपदा को इतिहास के पन्नों पर गर्व के साथ अंकित करने के लिए हुआ था, जिस कार्य को उन्होंने बखुबी पूरा किया। पूज्य सौभाग्यमती माताजी ने कहा कि स्वर्गीय सेठी जी की तरह आप भी सद कार्य करके अपने जीवन एवं मरण की पुस्तक के बीच एक अध्याय स्मरण का भी जोड़ लेना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here