- छग में तीसरे चरण की सात सीटों पर होंगे चुनाव
- भाजपा और कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने को तैयार
- मोदी, शाह और खरगे, राहुल व प्रियंका दिग्गज करेंगे सभाएं
रायपुर(विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण के मतदान के पहले अब भाजपा और कांग्रेस अपने सितारे जमीन पर उतारने की तैयारी में हैं। दोनों दलों का फोकस छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर है। इस महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरबा आ सकते हैं। संभवत: वह 29 अप्रैल को सभा कर सकते हैं। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले भी इस चुनाव में मोदी चार सभाएं ले चुके हैं। भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्रियों के भी दौरे के कार्यक्रम बनाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी का होगा यह तीसरा दौरा
चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा दौरा होगा। इसके पहले वह दो बार प्रदेश में चुनावी सभा कर चुके हैं। 23 अप्रैल को पीएम मोदी ने जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सक्ती के जेठा मैदान में जांजगीर-चांपा के भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े और रायगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जिताने की अपील की थी। 23 अप्रैल को धमतरी के श्यामतराई में भाजपा की महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग और रायपुर के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के लिए वोट मांगकर मतदाताओं को साझा था।