Home भोपाल अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़...

अमित शाह के बयान के बाद बढ़ी मंत्रियों की धड़कनें, छोड़ना पड़ सकता है पद, जानिए वजह…

70
0

भोपाल(विश्व परिवार)- मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं। दोनों चरणों में वोटिंग परसेंटेज घटने के बाद बीजेपी की चिंता बढ़ गई है। वहीं अमित शाह के बयान के बाद अब मंत्रियों की धड़कनें भी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश में 12 मंत्रियों के क्षेत्र में 8.5% कम वोटिंग हुई है। गौरतलब हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि जिस मंत्री के क्षेत्र में कम वोटिंग हुई तो उसका मंत्री पद जाएगा।

बता दें कि सबसे कम मतदान वाली 10 में से 9 विधानसभा सीट बीजेपी के पास है। यहां 2023 के विधानसभा चुनाव की तुलना में लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत काफी कम रहे हैं।

मंत्रियों के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत पर एक नजर-

  • दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री वाली होशंगाबाद सीट पर 6.98% कम मतदान हुआ है।
  • डिप्टी सीएम राज शुक्ला के गृह लोकसभा क्षेत्र रीवा में 10.91% कम मतदान हुआ है।
  • इसी प्रकार प्रहलाद पटेल के क्षेत्र में 15.24 % कम वोटिंग हुई है।
  • राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में 10.42 % कम मतदान हुआ है।
  • नरेंद्र शिवाजी पटेल के क्षेत्र में 21.3 फीसदी कम वोटिंग हुई है।
  • रीवा विधानसभा में 13.5% कम मतदान हुए है।
  • मंत्री राधा सिंह के विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में 16.09 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
  • संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के क्षेत्र जबेरा में 13.18 फीसदी कम मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here