Home जयपुर   कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बांटी खुशियां

कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बांटी खुशियां

44
0
  • होनहार सीए छात्र स्व.ऋषभ जैन कोटखावदा को 15 वीं पुण्य स्मृति पर धार्मिक, सामाजिक एवं मानव सेवा कार्य कर किया याद- चूलगिरी पर भगवान पार्श्वनाथ के सामूहिक अभिषेक,शांतिधारा पूजा अर्चना – कैंसर पीड़ित बच्चों को बांटें राशन, स्टेशनरी एवं फल – सायंकाल किया णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र का पाठ

जयपुर(विश्व परिवार)– जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष, प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद-दीपिका जैन कोटखावदा के सुपुत्र होनहार सीए छात्र स्व.ऋषभ जैन की 15वीं वीं स्मृति के मौके पर ऋषभ सेवा संस्थान, जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो एवं संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो के संयुक्त तत्वावधान में धार्मिक, सामाजिक एवं मानव सेवा कार्य कर ऋषभ को याद किया ।
तारों की कूट के सूर्यनगर स्थित ऋषभ सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र साह आबूजीवाले एवं मानद् सचिव विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इस मौके पर रविवार, 28 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी में भगवान पार्श्वनाथ के सामूहिक दर्शन, अभिषेक के बाद विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। तत्पश्चात अष्ट द्रव्य से पूजाअर्चना की गई । पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ अर्घ्य चढाये गये ।आरती के बाद समापन हुआ।
इसी कड़ी में प्रातः 11.30 बजे श्योपुर के विद्यासागर स्कूल के पास स्थित संत जुडे इण्डिया चाईल्ड केयर सेन्टर पर कैंसर पीड़ित बच्चों की सेवा सुश्रुषा की जाकर उनके साथ खुशियां बांटी गई । इस मौके पर तीन बार णमोकार महामंत्र के उच्चारण पश्चात राशन व अन्य आवश्यक सामग्री दी गई साथ ही बच्चों को स्टेशनरी आइटम्स एवं फल इत्यादि वितरित किए गए । सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
श्री जैन के मुताबिक रात्रि में सूर्य नगर के ऋषभ मार्ग स्थित कोटखावदा हाऊस पर विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र एवं भक्तामर स्तोत्र के सामूहिक पाठ किए गए । इस मौके पर अशोक बाकलीवाल, महेन्द्र साह, विनोद जैन कोटखावदा, चेतन जैन निमोडिया, कमल वैद,दीपक गोधा, अंकित बाकलीवाल,सीए शुभम जैन, सुशील जैन, अजय साह, मुन्ना देवी, माया साह, प्रेमलता बाकलीवाल ,सुशीला साह, दीपिका जैन कोटखावदा, मैना गंगवाल, नीतू जैन, दीपा गोधा, कुसुम जैन, सुनिता जैन,अमिता साह, मीनू जैन निमोडिया, दिव्या बाकलीवाल, देवांश बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में ऋषभ सेवा संस्थान जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो, संगिनी फारम जेएसजी मेट्रो के सदस्य एवं गणमान्य लोग शामिल हुए ।
उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल 2009 को ऋषभ जैन की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here