Home टीकमगढ़ मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम की समाजसेविकाओ ने सृष्टि भूषण माता जी...

मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम की समाजसेविकाओ ने सृष्टि भूषण माता जी का आशीर्वाद लिया

155
0
टीकमगढ़ (विश्व परिवार)– मातृशक्ति संगठन एक गैर राजनीति के गैर अनुदान प्राप्त, सामाजिक संस्था है जो विगत 12 सालों से सामाजिक क्षेत्रों में कार्य कर रही है वर्तमान में टीकमगढ़ का एक मात्र वृद्ध आश्रम “मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम “को संचालित कर रही है।
जिसमें वृद्ध माता-पिता को सभी सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश के साथ संगठन गरीब बच्चों के इलाज, दिव्यांग बच्चों के क्षेत्र में कार्यरत है,गरीब बेटियों के विवाह, पर्यावरण और गौ संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य कर रही है, उक्त मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम “को संचालित करने वाली समाजसेविकाओ ने 105 सृष्टि भूषण माता जी के पपौरा जी मे दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।
मुख्यतः उपस्थिती श्रद्धा चौहान , मधु मिश्रा, शारदा नायक, किरण शर्मा रचनाभाई, सीमा पटेल, ज्या बुंदेला , शिवांगी पाठक, पिंकी बत्रा, रेखा नायक, स्वाति सिंह गौर, संध्या दुबे, सरिता तिवारी, संध्या सोनी , बर्षा लोहिया जहां उपस्थित रही ।
साथ भूमिपुत्र पवनघुवारा ने विस्तार से जानकारी मे बताया किपरम पूजनीय जिनधर्म प्रभाविका आर्यिका105 सृष्टि भूषण माताजी  आप में वही सरलता वात्सल्य सभी के प्रति रहती है । चाहे व्यक्ति किसी वर्ग से हो ।आपके लिए सब समान हैं सर्वोपरि । आपके द्वारा महानगर दिल्ली समेत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी झारखंड, सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी मध्य प्रदेश, अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी राजस्थान मैं भक्तों के सहयोग से श्री सृष्टि मंगलम फाउंडेशन ऐसी संस्थाओं की स्थापना करवाई । जिसके माध्यम से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो सके। आपके आशीर्वाद से एवं निर्देशन में जगह जगह निशुल्क भोजनालय खुलवाए गए। छात्रवृत्ति शिक्षण शिविर, संस्कार शिविर, पूजन विधान शिविर, वस्त्र वितरण ट्राई साइकिल बैसाखी कानों की मशीन सिलाई मशीन कंबल निशुल्क दवाइयों के वितरण के साथ साथ असहाय गरीब लड़कियों की शादी करवाना एवं साथ-साथ बेरोजगार परिवारों को कार्य दिलवाने के कार्य किए जा रहे हैं ।
इन सभी कार्यों के मध्य आप का चिंतन होना । असाध्य एवं अर्थ उपेक्षित व्याधियों जिनका उपचार तो है। कैंसर और थैलेसीमिया जैसी दो बड़ी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए आप की प्रेरणा से  श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट का गठन हुआ । पिछले कई दशकों से कैंसर पीड़ित व्यक्तियों, दिव्यांगजन, अनाथ बच्चों की शिक्षा एवम् महिला रोजगार के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक महा अभियान चला कर सृष्टि के मानव ग्रह भारतीय भू-वसुंधरा का संताप हरण कर रहीं हैं । कैंसर पीड़ितों एवं गरीबों की सेवा के लिए सृष्टि भूषण माता श्री का योगदान अंतरराष्ट्रीय ख्याति का है । जिनधर्म प्रभाविका आर्यिका 105 श्री सृष्टि भूषण माताजी को मानव कल्याणार्थ किए गए अति विशिष्ट कार्यों के लिए International News And Views Corporation द्वारा मानव रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया है । आर्यिका श्री विश्वयश माता जी अपने साथ जुड़े लाखो भक्तों को एक ही सन्देश दिया है-
‘‘मेरा तो है बस एक ही सपना,
स्वस्थ सुखी हो जीवन सबका’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here