Home रायपुर द्वादश वर्षीय जैन स्वाध्याय पाठ्यक्रम की परीक्षा संपन्न

द्वादश वर्षीय जैन स्वाध्याय पाठ्यक्रम की परीक्षा संपन्न

45
0
रायपुर(विश्व परिवार)– आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा संचालित द्वादशवर्षीय जैन स्वाध्याय पाठ्यक्रम की परीक्षा संपूर्ण देश में  227 केंद्रों के साथ  रायपुर के मालवीय रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर बड़ा मंदिर जी में सफलता पूर्वक आयोजित की गई।
परीक्षा में महिला एवं पुरुष  परीक्षार्थियों द्वारा प्रथम वर्ष से लेकर षष्ठम वर्ष तक की परीक्षा दी गई।
केंद्र एवं परीक्षा के संयोजक श्री सौरभ जैन शास्त्री द्वारा परीक्षा का सफल संचालन किया गया एवं उनके द्वारा ये बताया गया की रायपुर के परीक्षा केंद्र में रायपुर के साथ साथ राजिम, तिल्दा समेत कई स्थानों से परीक्षार्थियों ने सहभागिता की। परीक्षा के संपन्न होने के बाद  परीक्षार्थियों द्वारा संयोजक महोदय का सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here