Home रायपुर श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में पक्षियों के लिए 500 दाना फ़ीडर...

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में पक्षियों के लिए 500 दाना फ़ीडर व सकोरे का वितरण आरम्भ

58
0
  • धार्मिक आडम्बर में कटौती कर मूक पशु पक्षियों की सेवा व सीमंधर स्वामी जीव दया फंड की स्थापना
  • 2 मई को 18 अभिषेक महापूजन व रात्रि में झूमो नाचो गाओ , ध्वजा महोत्सव मनाओ रंगारंग प्रस्तुति
 रायपुर(विश्व परिवार)– श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर मूक पशु पक्षियों की सेवा भावना से 500 नग पक्षी दाना फ़ीडर व सकोरे के वितरण का शुभारंभ दादागुरुदेव के सम्मुख इक्तिसा जाप से साथ किया गया । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि ध्वजा महोत्सव पर धार्मिक आडम्बर में कटौती कर मूक पशु पक्षियों की सेवा के साथ श्री सीमंधर स्वामी जीव दया फंड की स्थापना की जा रही है । कोचर ने बताया कि दादागुरुदेव के सम्मुख इक्तिसा जाप के साथ भैरव सोसायटी की महिलाओं को दाना फ़ीडर व सकोरे का वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया । श्री सीमंधर महिला मण्डल की मंजू कोठारी व मयूरी गोलछा ने कहा कि वे दाना फ़ीडर सकोरे के सेट को अपनी बाल्कनी व गार्डन में लगाकर रखेंगे तथा प्रतिदिन दाना व पानी डालती रहेंगी जिससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से भरपेट दाना पानी मिल सकेगा । ध्वजा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य  खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी म. सा . के शुभ आशीर्वाद से उपाध्याय प्रवर , आध्यात्म योगी श्री महेन्द्र सागर जी के सुशिष्य उपाध्याय श्री मनीष सागर जी म सा व मुनिभगवंत आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित है । 3 मई को सप्तम ध्वजा महोत्सव के अवसर पर विधिकारक विमल गोलछा द्वारा सत्तरभेदी पूजा का विधान होगा । ध्वजा पूजा के विधान में शिखरबद्ध जिनमंदिर में श्री सीमंधर स्वामी मूलनायक जी की अमर ध्वजा के लाभार्थी मूलचंद संतोष सरला देवी बैद परिवार , द्वारा फहराई जावेगी । चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी की अमर ध्वजा लाभार्थी श्री जिनकुशल सूरि जी की ध्वजा श्री तिलोकचंद , शांतिलाल , अशोक कुमार बरड़िया परिवार , श्री जिनदत्त सूरि जी की ध्वजा श्रीमती पुष्पादेवी कोठारी मनोज कविता कोठारी परिवार , श्री मणिधारी श्री जिनचन्द्रसूरी जी की ध्वजा महेन्द्र कुमार तरुण कुमार , मानस , गौरव , कल्प , गर्वित कोचर परिवार द्वारा फहराई जावेगी । 2 मई को सभी प्रतिमाओं का वर्षभर की आशातनाओं से शुद्धि प्रत्यर्थ 18 अभिषेक पूजन होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here