Home रायपुर रिज़ल्ट लेने आए अभिभावकों को मतदान की शपथ दिलाई

रिज़ल्ट लेने आए अभिभावकों को मतदान की शपथ दिलाई

58
0

रायपुर(विश्व परिवार)– छत्रपति शिवाजी स्कूल, पुरानी बस्ती और प्रोफेसर कालोनी शाखा में आज वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा पहली से नवमीं और ग्यारहवीं के सैकड़ों अभिभावकों ने आज स्कूल आकर अपने बच्चों का परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। स्कूल परिवार द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत आज स्कूल आए अभिभावकों के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शपथ दिलाने पधारे आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी. स्वामी, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य परसराम बोहरा,श्री बालाजी विद्या मंदिर की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जे प्रकाश ने अभिभावकों को संबोधित कर उनसे अपील की कि जिस प्रकार वे अपने बच्चों के परिणाम हेतु स्कूल आए हैं उसी प्रकार देश की राजनीतिक दिशा का परिणाम तय करने अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें। लोकतंत्र की इस खूबसूरती को बनाए रखने प्रत्येक नागरिक न केवल स्वयं वोट दें बल्कि अपने रिश्तेदारों, परिचितों, मित्रों, पड़ोसियों,घर के सभी सदस्यों को भी मताधिकार हेतु प्रेरित करें। मतदान के दिन को महज छुट्टी का दिन ना समझें बल्कि लोकतंत्र के प्रति अपनी ड्यूटी समझकर अपने मत का उपयोग करें। इस अवसर पर सैकड़ों अभिभावकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों आकाश सोनकर,मेघा सोनकर और काव्यांश देवांगन द्वारा पिछले 15 वर्षों मे स्कूल से एक भी छुट्टी ना लेनें के कारण उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। साथ ही गर्मी को देखते हुए पक्षियों को दाना पानी देने के उद्देश्य से अभिभावकों को नि:शुल्क  सकोरा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्या द्वय नफीसा रंगवाला व रशीदा फ़ज़ली, सुपरवाइजर निर्मला बिसेन व पार्वती देवांगन, शिफ्ट इंचार्ज रुपा साहू, शिरीन परवीन,नीना शर्मा व किरण साहू समेत पूरा स्कूल परिवार मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here