Home राजिम   वृद्धजन, दिव्यांग मतदाताओं की खातिर प्रशासन ने की पहल , होम वोटिंग...

वृद्धजन, दिव्यांग मतदाताओं की खातिर प्रशासन ने की पहल , होम वोटिंग से लोकतंत्र के महापर्व में निभाई सहभागिता

57
0

नवापारा-राजिम(विश्व परिवार)– निर्वाचन आयोग व्दारा मतदान केंद्रों तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं सहित 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत मंगलवार को नगर में ऐसे दिव्यांग मतदाताओं के साथ ही 85 वर्ष से अधिक उम्र के वयोवृद्ध मतदाताओं ने डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस मौके पर नगर की पहली 85 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता गंजरोड़ निवासी मनोहरी देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पूर्व में वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने स्वयं मतदान केन्द्र तक जाया करती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ अब शरीर भी जवाब देने लगा है। कहीं भी जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मतदान केन्द्र तक जाना संभव नहीं है। मनोहरीदेवी ने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि घर पर भी मतदान किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की इस पहल को सराहनीय बताते हुए रतन बाई ने कहा कि अब बदलाव की बयार बहने लगी है, जिसका लाभ वृद्धजनों को मिल रहा है। वहीं, जिले के पहले दिव्यांग मतादाता रतन बाई ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि दिव्यांग होने के कारण मतदान करने
में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। फिर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने की। इससे मन काफी हतोत्साहित होता था। लेकिन अब निर्वाचन आयोग की पहल से बड़ी ही आसानी से घर बैठे होम वोटिंग के माध्यम से मुझे भी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करने और सहभागी बनने का मौका मिला है। इसके लिए निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। तहसीलदार अशोक जंघेल के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा आज चिन्हांकित 25 वृद्धजन व दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया। निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान को लेकर बहुत गंभीर है। जिसके तहत बहुत सारी व्यवस्थाएं की जा रही है। जो 40 प्रतिशत दिव्यांग तथा 85 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं, ऐसे मतदाताओं तक मतदान दल स्वयं पहुंचकर मतपत्र द्वारा मतदान संपन्न करा रहे हैं। रूट प्रभारी अशोक कुमार जंघेल, पीठासीन अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, मतदान अधिकारी अरुण धीवर, माइरो ऑब्जर्वर शारदा रमण, सुरक्षा अधिकारी कुलेश्वर बंजारे सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इसी कड़ी में अभनपुर विस क्षेत्र के तहत गोबरा नवापारा में कुल 25 मतदाताओं की पहचान की गई थी, जिनका मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here