Home राजिम   एसबीआई के बाहर मुख्य मार्ग पर की जाने वाली बेतरतीब पार्किंग के...

एसबीआई के बाहर मुख्य मार्ग पर की जाने वाली बेतरतीब पार्किंग के चलते लोगों को आवागमन में हो रही हैं असुविधा

46
0
नवापारा राजिम(विश्व परिवार)– नवापारा नगर के गंज रोड में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों द्वारा बैंक के बाहर मुख्य मार्ग पर की जाने वाली बेतरतीब पार्किंग के चलते लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है । लेकिन सबकुछ जानते हुए भी बैंक प्रबंधन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है । इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है । भारतीय स्टेट बैंक के बाहर रोज सुबह बैंक खुलने से लेकर दोपहर लगभग 2 बजे तक सड़क पर बैंक के ग्राहकों द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियां पार्क करने से मुख्य मार्ग इस कदर संकरा हो जाता है कि चारपहिया तो दूर दुपहिया वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है । गंज रोड नगर का व्यस्ततम मार्ग है और यही वजह कि स्टेट बैंक के सामने से सैंकड़ों वाहन प्रतिदिन आते-जाते हैं । ऐसे में बैंक के सामने बेतरतीब पार्किंग होने के चलते लोगों को कितनी मुश्किल होती होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है । बड़ी बात यह है कि लोगों को हो रही इस परेशानी को जानने, देखने और समझने के बाद भी स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ।
इस संबंध में स्टेट बैंक के मैनेजर और नगर पालिका के सीएमओ से चर्चा करने पर दोनों ने ही “हम इस संबंध में कुछ नहीं कर सकते” कहकर पल्ला झाड़ लिया । वहीं दूसरी और थाना प्रभारी अवध राम साहू ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कहा कि बैंक के बाहर होने वाली बेतरतीब पार्किंग को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी बैंक प्रबंधन की है । इस संबंध में हमारे द्वारा भी समय-समय पर बैंक प्रबंधन को समझाइश दी जाती रही है । मैं इस विषय पर फिर से बैंक प्रबंधन से चर्चा कर उन्हें इस विषय को गंभीरता से लेने कहूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here