Home अमेठी ‘मेहमानों का स्वागत है…’ अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर...

‘मेहमानों का स्वागत है…’ अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति ईरानी का तंज

69
0
  • राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव
  • कांग्रेस किशोरी शर्मा को अमेठी से लड़ाएगी चुनाव
  • अमेठी से राहुल के नहीं लड़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उदास

अमेठी(विश्व परिवार)-  राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उदास हैं। पिछले काफी दिनों से अमेठी के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए अपील कर रहे थे।

वहीं दूसरी और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने को लेकर तंज कसा है। स्मृति ईरानी काफी समय से यह कहते हुए आ रही थीं कि राहुल को डर है वह अमेठी से चुनाव लड़ेंगे तो हार मिलेगी। इसी डर के चलते वह अमेठी आने से कतरा रहे हैं।

स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस चुनाव से पहले हार स्वीकार कर चुकी है

केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है। अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here