Home रायपुर सन्मति नगर दिगम्बर जैन खण्डेलवाल समाज द्वारा नवल बाई दीपचंद बड़जात्या छात्रावास...

सन्मति नगर दिगम्बर जैन खण्डेलवाल समाज द्वारा नवल बाई दीपचंद बड़जात्या छात्रावास भवन का भूमि खनन कार्य प्रारंभ किया गया

92
0

रायपुर(विश्व परिवार)– फाफाडीह सन्मति नगर श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल पंचायत समिति के द्वारा नवलबाई दीपचंद बड़जात्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य दिनांक 2 मई 2024 को पूरे विधि विधान से शुरू किया गया।

पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बड़जात्या ने बताया कि लगभग 29000 फिट भूमि मे गार्डन, पार्किंग, चार मंजिला छात्रावास भवन निर्माण कार्य का खनन मुहूर्त गणनी माता जी सौभाग्यमति जी के संघ की पावन निश्राय मे सकल दिगम्बर जैन समाज की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, उल्लेखनीय है कि स्व ताराचंदजी बड़जात्या परिवार निवासी रायपुर, ख़ामगांव,वर्धा के द्वारा ये भूमि दान मे दी गई थी। जिसमें आधुनिक शैली से निर्माण किया जाएगा भूतल मे पार्किंग, गार्डन, भोजशाला, कर्मचारी के लिए रूम, ऑफिस एवं फूड वेस्ट जेसी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रहेगी ,प्रथमतल मे करीब दस हजार फिट की एयरकंडीशन हाल के साथ लेट बाथ, किचन, वाशिंग एरिया, दो लिफ्ट, रहेगी, द्वितीय – तृतीय तले मे 25 वातानुकूलित रूम , दो छोटे हाल एवं डारमेट्रि का निर्माण किया जाएगा, चौथे माले मे किचन, प्रसाधन की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.
श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल पंचायत समिति के द्वारा निर्मित किए जा रहे इस भवन में पूरे समाज के लोगों का योगदान दिया जा रहा है जो कि 2 वर्ष मे पूरा होने की संभावना है कार्यक्रम का संचालन अनिल छाबड़ा एवं खनन विधि पंडित डॉ अजित जैन शास्त्री के द्वारा किया गया, फाफाडीह क्षेत्र में रहने वाले जैन समाज के लोगों के लिए विगत वर्षो से एक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसे दिगम्बर जैन खण्डेलवाल समाज ने पूरा करने का प्रयास किया है जो कि सराहनीय कदम है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here