Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में हुई लोकतंत्र की जीत, प्रत्याशियों की किस्मत हुई ईवीएम में...

छत्तीसगढ़ में हुई लोकतंत्र की जीत, प्रत्याशियों की किस्मत हुई ईवीएम में कैद, अब 4 जून का इंतजार…

65
0

छत्तीसगढ़(विश्व परिवार)- छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. ख़ुशी की बात ये रही की इस पूरी प्रक्रिया में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. और यही नहीं बल्कि मतदाताओं में भी अच्छा-ख़ासा उत्साह देखा गया. 2024 के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियां पूरे तौर पर तैयार थी. सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर के वैसे दूरस्थ क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो सके जहां आम पहुंच नहीं है. हेलीकॉप्टर ड्रॉपिंग की भी व्यवस्था की गई. माना यह भी जा रहा था कि ऐसे दुर्गम स्थलों पर शायद कोई परेशानी खड़ी हो लेकिन इस बार जो तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर रखी थी, वह आम जनता की भरोसे पर खड़ी उतरी. यही वजह है कि आम जनता ने बढ़-चढ़कर के लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया और मतदान भी किया |

बता दें कि बात पहले चरण के चुनाव की करें तो इस चरण में एक सीट के लिए कुल 68.30 फीसदी मतदान हुआ जो 2019 की तुलना में 2.25 फीसदी ज्यादा था. दूसरे चरण की बात करें तो दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के लिए कुल 72.13 प्रतिशत मतदान हुआ जो 2019 की तुलना में 1.3 फीसदी ज्यादा है. तीसरे चरण में भी लोगों का उत्साह जमकर दिखा तीसरे चरण में 7 मई को शाम 6 बजे तक तक निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार 67.24 प्रतिशत मतदान हुआ |

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद सभी लोगों को 4 जून का बेसब्ररी से इंतजार हैं. 4 जून वह दिन होगा जब चुनाव लाडे सभी प्रतषियों की किस्मत का फैसला होगा। बता दे कि अब बीजेपी और कांग्रेस जीत का दावा ठोकते हुए नज़र आ रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here