Home जयपुर   जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के प्रथम पारणा...

जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के प्रथम पारणा दिवस पर शुक्रवार को होंगे कई धार्मिक आयोजन

156
0

जयपुर(विश्व परिवार)– जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का प्रथम पारणा दिवस अक्षय तृतीया पर्व शुक्रवार, 10 मई को जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से मनाया जाएगा।इस मौके पर शहर के जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।
अभादिजैन परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि अक्षय तृतीया महापर्व के मौके पर जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का मुनि के रूप में मुनि आदि कुमार के प्रथम पारणा दिवस के उपलक्ष्य में शहर के जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। त्याग की महिमा दर्शाते हुए जगह जगह दान देने के आयोजन किये जाएंगे। उनके प्रथम पारणा का प्रतीक ईक्षु रस जैन मंदिरों के बाहर आमजन को पिलाया जाएगा।
श्री जैन ने बताया कि अक्षया तृतीया के दिन जैन बन्धुओं द्वारा दान देने की परम्परा है।इस दिन इक्षु रस से राजा श्रेयांस द्वारा जैन धर्म के प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मुनि रुप में प्रथम आहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here