Home धर्म रागियों की हल्दी – मेंहदी संसार बड़ाती है, बैरागियों की हल्दी –...

रागियों की हल्दी – मेंहदी संसार बड़ाती है, बैरागियों की हल्दी – मेहंदी संसार का नाश करती है – आचार्य विमर्श सागर जी महामुनिराज

73
0

अतिशय क्षेत्र देहरा (विश्व परिवार)– तिजारा में हो रहा है भावी दीक्षार्थियों का महामंगलिक गोद भराई का महा अनुष्ठान 9 मई 2024 गुरुवार को हुआ बाल ब्रह्मचारिणी विशू दीदी सहित 13 भव्य दीक्षार्थियों का हल्दी मेहंदी रस्म का मांगलिक आयोजन प्रातः काल में देहरे वाले बड़े बाबा 1008 श्री चंद्रप्रभु भगवान का महा अभिषेक किया गया आचार्य श्री के प्रवचन से पूर्व गुरु पूजन का अनुष्ठान किया गया मध्यान बेला में जिन शासन में दीक्षा ग्रहण करने वाले भव्य दीक्षार्थियों के परिवारजन एवं सामाजिक बंधुओ ने मिलकर सभी दीक्षार्थियों को हल्दी उबटन लगाकर एवं सुगंधित जल से स्नान कराकर यह मांगलिक धर्म क्रिया संपन्न की मध्यान काल की शुभ बेला में ही देहरे के 1008 श्री चंद्रप्रभु जिनालय में श्री चंद्रप्रभु दिव्या अर्चना एवं श्री शांतिनाथ दिव्या अर्चना भक्ति भाव पूर्वक आचार्य संघ के सानिध्य में की गई संध्या बेला में गुरुभक्ति व गुरुआरती के पश्चात ही बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ बैरागी दीक्षार्थियों के कर कलाइयों में मंगल स्वरूप मेहंदी रचाई गई देश के विख्यात भजन सम्राट रूपेश जैन ने अपने स्वर लहरी के पुष्प बिखेर कर धार्मिक अनुष्ठान में चार चांद लगा दिए।
प्रभात बेला में आगंतुक भक्त समूह के मध्य धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विमर्श सागर जी महामुनिराज ने कहा
जो व्यक्ति जिस भाव एवं जिस कर्म के द्वारा अपना समय व्यतीत करता है उसे अपने ही भाव व कर्म फल स्वरुप आगामी जीवन प्राप्त होता है अथवा यू कहे कि आज आप भी पुरुषार्थ कर रहे हैं कल वही भाग्य बनकर आपके सामने उपस्थित होगा इसलिए यदि आप अपना सुखी जीवन देखना चाहते हैं तो आप वर्तमान में भी सम्यक पुरुषार्थ का अनुष्ठान कीजिए।
दीक्षार्थियों की मांगलिक हल्दी आदि धार्मिक अनुष्ठान क्रियाओं पर प्रकाश डालते हुए आचार्य विमर्श सागर जी महामुनिराज ने कहा
वर्तमान में बैरागी जीवों की हल्दी आदि धार्मिक क्रियो को अज्ञानीजन रागवर्धक मानते हैं किंतु ध्यान रखना यह सब रस्में में वास्तव में बैरागी जीवों के दीक्षा से पूर्ण होने वाली सम्यक धार्मिक क्रियाविधि है जिसे आप रागी जीवों ने ग्रहण कर ली है बैरागी जीव दीक्षा धारण कर मुक्ति को प्राप्त करते हैं अतः “पुनः इन क्रियाओं को मैं प्राप्त नहीं करूंगा” इस पवित्र भावना से अंतिम बार मंगल स्वरूप यह सब धार्मिक अनुष्ठान संपादित किए जाते हैं
ध्यान रखना आपकी हल्दी और मेहंदी चार गतियां में भ्रमण करती है किंतु वैरागियों की हल्दी – मेहंदी चार गतियां से छुड़ाकर पंचम मोक्ष गति में पहुंचा देती है।

क्रोसर —
10 मई 2024 आज अक्षय तृतीया पर्व के शुभ दिन 13 दीक्षार्थियों की मंगल गोद भराई देहरे के बड़े बाबा के चरणों में एवं 24 पिछीधारी संतों के मध्य की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here