Home दुर्ग बच्चों ने सीखे संस्कार अब प्रतिदिन पढ़ेंगे माता पिता के पांव

बच्चों ने सीखे संस्कार अब प्रतिदिन पढ़ेंगे माता पिता के पांव

54
0
  • श्रमण संघीय आवासीय जैन संस्कार शिविर में विजयश्री प्रियदर्शना जी का मिला सानिध्य
दुर्ग(विश्व परिवार)– नव दिवसीय श्रमणसंघीय जैन संस्कार आवासीय शिविर का आज जय आनंद मधुकर रतन भवन में समापन समारोह सम्पन्न हुआ छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों के पालकों ने भी इस शिविर में हिस्सा इस संस्कार शिविर में 180 बच्चों ने जैन ज्ञान ज्ञान का अर्जन किया लिया आज आज छोटे-छोटे बच्चों ने पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे थे
साध्वी श्री के आशीर्वचन के साथ धर्म सभा प्रारंभ हुई जय आनंद मधुकर रतन पाठशाला के शिक्षिकाओं ने मंगलाचरण की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम प्रारंभ किया
श्रमणसंघीय जैन संस्कार आवासीय शिविर में बच्चों की पांच अलग-अलग कक्षाएं संचालित थी
नर्सरी  जय आनंद क्लासके बच्चों ने धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया
जैन दर्शन में चार प्रकार की गति बताई जाती है इन विषयों को आधार मानकर जय आदिनाथ क्लास के बच्चों ने गति विषय पर शानदार नाटिका की प्रस्तुति दी इसी तरह जय महावीर जय गौतम स्वामी जय ब्राह्मी क्लास के बच्चों ने भी भजनों जैन कव्वाली एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ धर्म सभा का माहौल खुशनुमा बना दिया पाठशाला के बच्चों ने ही साध्वी प्रिया दर्शन श्री जी केआज दीक्षा दिवस पर उनके जीवन जीवन चरित्र को लेकर शानदार नाटिका की प्रस्तुति दी बचपन से लेकर संयमी जीवन तक के अनेक चित्रण को दर्शाया गया बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन पाठशाला की शिक्षिका चंदा रुणवाल शीला श्रीश्रीमाल ने किया
हर्षदा कर्णावट  प्रेरणा श्रीश्रीमाल भूमिका संचेती रिंकी बेगानी चंचल श्री श्रीमाल अरुणा रतन बोहरा मीनल कोचर स्वीटी पारख मीना बाफना इंदिरा बोहरा किरण संचेती भारती श्रीश्रीमाल युक्ता बोहरा के पुरुषार्थ एवं मार्ग दर्शन में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
पांच अलग-अलग ग्रुपों में बच्चों को जैन संस्कार अर्जित करने विभक्त किया गया था जिसमें जय आनंद नर्सरी ग्रुप में प्रथम स्थान पर प्रिशा पारख द्वितीय स्थान पर पहल पारख एवं तृतीय स्थान पर परिक्षित रतन बोहरा रही
इसी तरह जय आदिनाथ क्लास में लब्धि चोपड़ा नव्य चोपड़ा हार्दिक बाफना क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे
जय महावीर क्लास में जैनम बाघमार प्रथम तनीषा रतन बोरा द्वितीय तथा प्रत्युषा चोपड़ा तृतीय स्थान में रही
जय गौतम स्वामी क्लास में स्तुति जैन हार्दिक संचेती श्रेयांश जैन क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे
जय चंदन वाला क्लास में गुंजन नाहर प्रथम रसिक गोलछा द्वितीय तथा तृतीय क्रम में लब्धि बरेमेचा रही
जय ब्राह्मी क्लास में प्रथम स्थान पर युग देशलहरा द्वितीय स्थान पर दिव्या देश लहरा एवं तृतीय स्थान पर मन्नत लोढ़ा रही
शिविर की धर्म सभा का संचालन करते हुए राकेश संचेती एवं पूर्व मंत्री टीकम छाजेड़ ने सभा का संचालन किया तथा श्रवण संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने शिविर में भाग लेने वाले विजेता बच्चों को संघ के प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट द्वारा पुरस्कृत किया इसके लाभार्थी परिवार त्रिशला देवी भंवर लाल जी श्रीश्रीमाल परिवार थे इस अवसर पर श्री पारसमल संचेती जसराज जी पारख धर्मचंद लोढ़ा निर्मल बाफना किशोर संचेती अमर चंद बेगानी सहित श्रमणसंघीय श्रावक संध के वरिष्ठजन विशेष रूप से उपस्थित थे
इस नव दिवसीय शिविर के संचालन में प्रकाश कांकरिया पंकज बेगानी नितीन संचेती अमित बाघमार अतुल चोरड़िया वर्धमान बोहरा पदम छाजेड़ शुशील पारख जिनेश जैन आकाश पारख प्रेमचंद  बेगानी का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here